-एक ही रात में 14 गायों की गौशाला में मौत का मामला गहराया
लुधावली स्थित नगरपालिका द्वारा संचालित गौशाला में करीब 6 गौवंशों की मौत भूख प्यास और बीमारी के चलते हो गई। इसके विरोध में युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि लगातार लुधावली स्थित गौशाला में मृत गायों की संख्या का बढऩा किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है। भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से गायों ने दम तोड़ा है। यहां हुई गायों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? यहां गौशाला में गायों का तड़प-तडपकर मरना एक बड़े चारा घोटाले को उजागर करता है।यहां गायों को समय पर न पीने का पानी मिलता है न ही खाने को घास मिलती है। ऐसा ही हाल स्वास्थ्य व्यवस्था का भी है। ऐसे में गायें कैसे फलेंगी-फूलेंगी? युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की कि मृत गायों के इस मामले को लेकर गौशाला प्रबंधन और इससे जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के सिद्धार्थ चौहान, लक्ष्मण शर्मा, अन्य पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।