शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी की ओर से 1 जून 24 शनिवार को विश्व ब्राह्मण दिवस तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर कत्था मिल के सामने परशुराम सभाकक्ष में मनाया जाएगा ,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा एवं जिला महामंत्री राजकुमार सडैया एवं पवन अवस्थी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति 1 जून 24 को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने संपूर्ण ब्राह्मण समाज शिवपुरी से अपील करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के पूर्वजों को स्मरण दिवस के रूप में विश्व ब्राह्मण दिवस व ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला शिवपुरी के जिला संयोजक पंडित कैलाश नारायण भार्गव एवं जिला महामंत्री सुरेश चंद्र भार्गव ने शिवपुरी शहर में सभी ब्राह्मण समाज के संगठनों से आग्रह किया है की विश्व ब्राह्मण दिवस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य करें। पंडित सुरेश कुमार पाराशर कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा है कि भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना व आरती उपरांत एक बैठक आयोजित होगी , इसमें ब्राह्मण समाज की गतिविधियों के बारे में चिंतन व सुझावों पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील पंडित राजेंद्र खजूरी कुंज बिहारी पारसर बालकृष्ण मिश्रा बालकृष्ण शर्मा एन पी अवस्थी गजानन शर्मा नलिन अवस्थी सतीश सडैया अरविंद सडैया राजू पिपरघार विपिन पचौरी महेंद्र शर्मा आदि ने की है