Shivpuri News: सोशल मीडिया पर कहा मेरे लिए वह 70 हजार की जीत
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा उनके ऊपर कसे गए के उस तंज पर आज एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है, जिसमें कल शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रेस के सम्मुख कहा था कि कौन वीरेंद्र रघुवंशी…? वो जो कोलारस से 700 वोटों से जीता था?
वीरेंद्र रघुवंशी ने सोशल साइट पर जारी वीडियो संदेश में यशोधरा राजे सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि शिवपुरी की जनप्रतिनिधि जिन्होंने कल कहा था की कौन वीरेंद्र रघुवंशी..वो जो 700 वोटों की जीता था? ऐसा कहकर उन्होंने कोलारस क्षेत्र के मतदाताओं और जनता का अपमान किया है।
उन्होनें कहा कि मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मैं कोलारस की उस सीट पर चुनाव जीता हूं जहां 2013 में भारतीय जनता पार्टी 27000 वोटो से चुनाव हारी थी। साढ़े 4 साल बाद 2018 के पूर्व 2017 में उपचुनाव हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूरी सरकार के प्रयास के बावजूद 8000 वोटों से चुनाव हारी।
2018 में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कोलारस विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया तब विधायक महेंद्र यादव खुद को छह माही विधायक कहते थे और यह भी कहते थे कि सिंधिया प्रदेश में सीएम बनेंगे और इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, ऐसी विषम परिस्थिति में भी जनता ने मुझे कोलारस विधानसभा सीट से चुनाव जिताया।
ऐसे में यह मेरे लिए 700 वोटो से हुई जीत नहीं, बल्कि 70000 वोटो से हुई जीत है, और इसके लिए मैं कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी हूं।
उन्होंने कोलारस क्षेत्र में अपने विधायक कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के सम्बंध में भी सिलसिलेवार ढंग से सोशल साईट पर विवरण दिया।