- पथराव के बाद करारखेड़ा में फायरिंग भी हुई, झड़प में कई घायल,गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- कांग्रेस ने कहा सभा की सफलता से बौखलाई भाजपा, प्रीतम समर्थकों पर आरोप
- भाजपा नेताओं ने कांग्रेसियों पर लगाया हमले का आरोप
जिसकी आशंका थी वही हुआ, चुनावी सभा में तनाव घुल गया है, यहां पिछोर विधानसभा क्षेत्र के करारखेड़ा में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच जबदस्त हिंसक झड़प हो गई, जिसमें फायरिंग भी की गई। इस झड़प मे कई लोग घायल हुए हैं। इस झड़प के बाद पिछोर थाने पर सैंकड़ों लोगों के भीड़ एकत्र हो गई दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। देर शाम तक भाजपा के पक्ष की रिपोर्ट पर से करीब आधा सैंकड़ा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जबकि कांग्रेस के पक्ष के लोगों की ओर से इस समय तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बताया जाता है कि भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थक ग्राम करारखेड़ा में जनसम्पर्क के लिए गए हुए थे,वहां तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर गांव करारखेड़ा के कुछ लोगों ने जब विरोध किया तो भाजपा समर्थकों के साथ शामिल भीड मे बहस हो गई ओर एक ग्रामीण को हाथ में गोली लगी है। उधर प्रीतम सिंह समर्थक मनीराम लोधी ने बताया कि जब वे अपने समर्थकों के साथ केपी सिंह के गांव करारखेड़ा में प्रीतम लोधी सहित जनसम्पर्क को गए तो वहां कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी के समर्थकों ने उन्हें लाठी, फरसा और अन्य हथियारों के साथ साथ फायरिंग भी कर दी जिससे कई भाजपा समर्थकों को चोटें आई हैं। इस हिंसक झड़प के बाद पिछोर थाने पर दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जुटना शुरु हो गए।
झड़प की जानकारी लगते ही पुलिस फोर्स जब स्थल पर पहुंचा जहां मामले की तहकीकात शुरु कर दी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में माहौल बेहद तनाव पूर्ण हो गया है। करीब आठ से दस वाहनों को पथराव से नुकसान पहुंचा है। जहां केपी सिंह और अरविंद लोधी समर्थकों ने इसे कल हुई कांग्रेस की विशाल जनसभा से उपजी बौखलाहट भरी ङ्क्षहसक प्रतिक्रिया बताया है और इस पूरे घटनाक्रम को प्रीतम लोधी और उनके पुत्र राकेश लोधी की एक साजिश करार देते हुए प्रीप्लाण्ड हमला बताया है। इसके ठीक उलट प्रीतम लोधी ने इस घटना का आरोप शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद लोधी पर लगाया और कहा कि कांग्रेस हार के डर से हताश हो गई है।
शनिवार को हुई थी कांग्रेस की विशाल जनसभा
जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी के समर्थन में केपी सिंह ने एक विशाल आम सभा को सम्बोधित किया था, जिससे सियासी हलकों में खासी हलचल पैदा हो गई। बताया जाता है कि इस सभा की चर्चा चारों तरफ व्याप्त हो गई और पिछोर में जुटी भीड़ चर्चा का विषय बन गई।
सुबह जन सम्पर्क के दौरान हुई झड़प
जानकारी के अनुसार सुबह के समय पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी अपने तमाम समर्थकों के साथ ग्राम करारखेड़ा में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। वहां तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर ग्रामीणों ने जब आवाज को धीमा करने को कहा तो प्रीतम समर्थकों की ओर से आए लोगों ने पथराव शुरु कर दिया।
करारखेड़ा में अनियंत्रित भीड़ ने केपी सिंह के निवास पर भी पथराव शुरु कर दिया। यहां के पी सिंह के विरोध में आपत्तिजने नारे भी लगाए और गालियां देना शुरू कर दी जब गांव के लोगों ने विरोध किया तो उसके समर्थकों द्वारा पत्थरबाजी शुरू हुई। कल्ला लोधी नामक घायल का कहना है कि प्रीतम सिंह लोधी के पुत्र राकेश लोधी ने पिस्टल सेफायर किया जो उसके हाथ को छूते निकल गई।
उसके बाद गांव के लोग एकत्रित हुए तो प्रीतम अपने समर्थकों के साथ करारखेड़ा गांव के रोड़ पर चक्काजाम कर दिया गांव में दहशत का माहौल हैकल्ला का कहना है कि उसे टारगेट कर गोली मारी गई जिससे उसके हाथ में चोट आई है।
इधर प्रीतम समर्थक जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी का कहना है कि हमला कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने किया जिससे उनके आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है और तमाम लोग घायल भी हुए हैं। गांव में हुए पथराव में जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी महेंद्र लोधी अंशुल लोधी शैलेन्द्र लोधी साहब सिंह नीलेश के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि करारखेड़ा गांव शिवपुरी से बनाए गए कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू का ग्रह ग्राम है और केपी सिंह कक्काजू इसी गांव में रहते हैं।
कक्काजू 30 साल से जीत रहे हैं विधायक का चुनाव
6 बार पिछोर से विधायक रह चुके कक्काजू
केपी सिंह कक्काजू पिछले 6 बार से पिछोर विधानसभा से कांग्रेस की ओर से विधायक रह चुके हैं। इनमें से आखरी दो बार के चुनावों में उन्हें भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का सामना करना पड़ा था और दोनो बार प्रीतम लोधी को पराजय का सामना करना पड़ा। इस बार केपी सिंह कक्काजू पिछोर विधानसभा को छोड़कर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछोर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में भाजपा पक्ष की ओर से आई शिकायत के आधार पर करीब आधा सैंकड़ा ग्रामीणों पर केस दर्ज कर लिया है वहीं कांग्रेस के पक्ष ने भी शिकायत करने की बात कही है। क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।