नेशनल पार्क में दो टाईगर और छोड़े जाऐंगे, सिंधिया ने किया 13.5 किमी बाउंड्री का शिलान्यास

केन्द्रीय मंत्री ने वीडियो काँफे्रंस के जरिए किया शिलान्यास

माधव नेशनल पार्क में सेलिंग क्लब के पास 2 टाईगर और लाए जाऐंगे

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बनने वाली 13.5 किलोमीटर बाउंड्री का शिलान्यास केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को वर्चुअली किया। इस बाउंड्री का ज्यादातर हिस्सा रहवासी क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसे इसलिए बनाया जा रहा है ताकि नेशनल पार्क के टाइगर शहरी क्षेत्र प्रवेश न कर सकें। 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 13.5 कि मी लंबी बाउंड्री दीवार आस.पास के लोगों और उद्यान के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करेगी।

बता दें कि शुक्रवार को इस दीवार का भूमि पूजन शहरी क्षेत्र के करोंदी कालोनी वार्ड क्रमांक 6 में नेशनल पार्क के गेट क्रमांक 10 पर किया गया। इस कार्य्रक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल जुड़े थे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधिया समर्थक भाजपा नेता शामिल हुए थे। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौ धरी एवं एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया सहित नेशनल पार्क से जुड़े हुए अधिकारी भी मौजूद रहे। नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में बनने वाली नई बाउंड्री दीवार का किया शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया है। यह दीवार 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली है। 13.5 किमी् लंबी यह दीवार आस.पास के लोगों और उद्यान के बीच एक सुरक्षा कवच का काम करेगी। इस दीवार की उंचाई करीब 11 फीट ऊंची रहेगी दीवार के ऊपर कांटे नुमा जाली लगाई जाएगी जिससे वन्य जीव दीवार को पार न कर सकें।

2 और बाघ भी आएंगे

बता दें कि इसी वर्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती पर उद्यान में 2 बाघ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोड़े गए थे। उद्यान की क्षमता को देखते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि माधव राष्ट्रिय उद्यान वर्षों से शिवपुरी की पहचान रहा है और इस पहचान को एक नया स्वरुप देते हुए हम जल्दी ही उद्यान में 2 और बाघों की पुनस्र्थापना भी करेंगे, जिससे शिवपुरी में पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को एक नयी शक्ति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने अपने पिताजी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया और पूर्वज माधो महाराज प्रथम को याद करते हुए कहा कि दोनों का ही इस उद्यान से एक खास सम्बन्ध था। दोनों का ही मानना था की मानव जाति और पर्यावरण के बीच के सम्बन्ध से ही सम्पूर्ण और सतत विकास संभव हो सकता है। मुझे खुशी है कि उनके परिकल्पना के अनुरूप आज शिवपुरी में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। अपने वर्चुअल भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज से 200 पहले रणथम्भोर.कुनो.शिवपुरी.पन्ना कॉरिडोर स्थापित किया गया था जो पिछले कई दशकों से अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रहा था। इस कॉरिडोर को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

टाइगरों को देखने करना पड़ेगा लंबा इंतजार

तीन टाइगरों को सात माह शिवपुरी के नेशनल पार्क में लाया जा चुका है लेकिन अब तक लोगों को टाइगरों का दीदार नहीं हो सका है। इस बड़े सवाल पर सीसीएफ उत्तम शर्मा के कहा कि टाइगरों को नए वातावरण में ढालने के लिए उन्हें स्वयं पहले एकांतवास चुनना होता है कुछ माह पहले से टाइगर नेशनल पार्क के बलारपुर क्षेत्र में अपना ढेरा जमाए हुए हैं। कुछ माह और गुजर जाने के बाद लोग टाइगरों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए रोडमेप तैयार किया जा रहा है।

सेलिंग क्लब के पास छोड़े जाएंगे दो नए टाइगर

सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया इस दीवार का कार्य लगभग 6 महीनों में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा इसी बीच दो और बाघ लाने की रूप रेखा तैयार की जा रहे है। इन दो बाघों को नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। जिससे पर्यटकों को आसानी से बाघों का दीदार हो सकेगा इसके लिए सेलिंग क्लब क्षेत्र में ऐनक्लोजर बनाने की तैयारी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 261

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading