शहर में यातायात व्यवस्था का हाल बेहाल

सड़कों पर दुकानों और वाहनों की पार्किंग ने बिगाड़ा सिस्टम

-लावारिस व्यवस्था पर नगर पालिका और यातायात पुलिस मौन

शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों बेहद खराब स्थिति में है। बाजारों के फुटपाथों पर दुकानों की भरमार और सड़कों पर हाथ ठेलों की लंबी कतारों ने यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इन सभी समस्याओं के बीच ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति ने स्थिति को और भी खराब बना दिया है। पुलिस का अमला केवल बायपास और रेलवे स्टेशन रोड के बाहरी इलाकों में सक्रिय नजर आता है, जबकि शहर के महत्वपूर्ण यातायात प्वाइंट्स पर उनकी कोई उपस्थिति नहीं है। इसके चलते शहर में अराजकता के हालात बन गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता केवल एकाध दिन चौराहे पर चालानी कार्रवाई तक ही सीमित रहती है, जबकि अन्य स्थानों पर उनका कोई ध्यान नहीं है।

कोर्ट रोड का वन वे नियम प्रभावी नहीं

कोर्ट रोड को वन वे करने का निर्णय भी सार्थक परिणाम नहीं दे पाया है। टोडरमल पेट्रोल पम्प से लेकर पुलिस सहायता केंद्र के सामने तक दर्जनों सवारी वाहनों और ऑटो की कतारें यथावत बनी हुई हैं। गुरुद्वारा चौराहे पर सिग्नल व्यवस्था भी भंग हो चुकी है, और ट्रैफिक प्वाइंट्स सूने पड़े हैं।

थीम रोड पर अस्थायी अतिक्रमण

झांसी तिराहा के पास थीम रोड पर सरियों का कारोबार फैल चुका है और दुकानों की श्रृंखला सड़कों और फुटपाथों पर सजी हुई हैं। चौराहों पर दांया-बायां चलने का नियम भी समाप्त हो गया है। मुख्य चौराहों पर पुलिस का कोई जवान ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर नहीं आता। पुलिस कभी-कभार चालानी कार्रवाई करते हुए फिल्मी अंदाज में दिखती है, लेकिन भारी वाहनों की धमचाक को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहती है।

सड़कें संकीर्ण हो गई हैं

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सड़कों पर भीड़ और अस्थायी अतिक्रमण बढ़ने की संभावना है। पहले सड़कों पर सामान की एक कतार सजती थी, लेकिन अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि एक के आगे एक दो-दो पंक्तियों में सड़कों पर पूरा बाजार उतर आया है। इससे आम आदमी को सड़कों पर चलने की सुविधा भी खत्म हो गई है। सब्जी मंडी क्षेत्र से लेकर गांधी चौक तक सड़क के दोनों ओर हाथ ठेला और वाहनों की भीड़ देखी जा सकती है, जिससे जाम की स्थिति और भी बिगड़ गई है।

माधव चौक और अन्य क्षेत्र

माधव चौक, न्यू ब्लॉक झांसी तिराहा, और कमलागंज जैसे इलाकों में भी थीम रोड की घेराबंदी की स्थिति देखी जा सकती है। नगर पालिका और यातायात पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

पार्किंग में दुकानों का कब्जा

कन्या कोर्ट रोड स्कूल की दीवारों पर दुकानदारों ने दुकानें सजा ली हैं, जिनकी कथित अनुमति नगर पालिका से मिली है।

अघोषित टैक्सी स्टैंड

माधव चौक चौराहे को अघोषित टैक्सी स्टैंड में बदल दिया गया है। पुलिस सहायता केंद्र से लेकर शिवपुरी टॉकीज के सामने तक ऑटो बेतरतीब खड़े दिखाई देते हैं। पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित पार्कों की स्थिति भी दयनीय है। इन पार्कों का न तो कोई मेंटेनेंस हो रहा है और न ही इन्हें संवारने के प्रति कोई ध्यान दिया जा रहा है।

शहर की यातायात व्यवस्था की इस लावारिस स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

Share this article >
Rahil Sharma
Rahil Sharma
Articles: 93

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading