- मास्क लगाने सहित अन्य दिशा निर्देशों की गाईड लाइन जारी
कोरोना काल में मौतों की त्रासदी झेल चुके शिवपुरी वासियों के लिए यह झकझोरने वाली खबर है कि कोरोना वायरस ने एक बार फि र देश में ही नहीं प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। केरल में 325 मरीजों में कोविड का नया वैरिएंट मिला है जबकि प्रदेश में भी इसके मामले सामने आए हैं, जिनमें 2 केस इंदौर में मिले हैं और एक केस जबलपुर में सामने आया है।
इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है, सरकार ने कोराना का अलर्ट जारी कर दिया है यही नहीं कोविड की गाइडलाइन को भी तुरंत लागू कर दिया है।इस बीच सीएम डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड.19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम भी सतर्क हैं इसलिए प्रदेश में कोविड गाइडलाइन तुरंत लागू कर दी गई है। सभी लोगों से अनुरोध हैं कि वे दिशा.निर्देश का पालन करेंए ताकि कोविड को फैलने से रोका जा सके वहीं कोविड के जेएन1 सब वैरिएंट मामले सामने आने पर केंद्र सरकार ने भी राज्यों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत आने वाले त्योहार क्रिसमस व न्यू इयर को देखते हुए राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है। आईसीएमआर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में नया वेरिएंट सामने आया था।
अस्पतालों में बुखार के मरीजों की होगी जांच
केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार ने जिले वार इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी आईएलआई और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी एसएआरआई मामलों की निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा है इसमें कहा गया कि सभी बुजुर्ग 60 वर्ष और उससे अधिक , बीमार विशेष रूप से गुर्देए हृदय यकृत की बीमारियों आदि के साथ, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं जब बाहर जाएं तो फेस मास्क जरूर पहनें। बंद खराब हवादार स्थानों और भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचें।
प्रदेश में सिर्फ 2 केस ही एक्टिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में कोरोना के कुल 2 एक्टिव केस हैं गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल 10786 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक भारत में कोविड.19 से 533316 लोगों की मौत हो चुकी है देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ के पार हो गई स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है।
जिले के आक्सीजन प्लांट्स की हालत खस्ता, ध्यान देने की आवश्यकता
कोरोना काल के दौरान स्थापित किए गए लाखों की लागत के आक्सीजन प्लांट्स के रखरखाव और उनके सुचारु अवस्था में होने की स्थिति पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में कोरोना की सेकण्ड लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्राण गंवाए थे। तब यहां आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए मगर तब से अब तक इनके संधारण पर समुचित ध्यान नहीं दिए जाने से इनकी समय पर सुचारु उपलब्धता संदिग्ध है। अब जबकि कोरोना फिर से पैर पसार रहा है ऐसे में इस दिशा में प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है।