Shivpuri News – ग्राम पंचायत सिरसौना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Shivpuri News – जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक विजेन्द्र यादव के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।

इसी क्रम में गतदिवस तहसील करैरा के ग्राम पंचायत सिरसौना में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत करैरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेंद्र गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में उपसरपंच गुड्डा लोधी, पंच नारायण सिंह, पंच हरनाम सिंह लोधी, सचिव मनोहर लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत सिरसौना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने सभी नागरिको को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाते हुए अन्य नागरिकों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ आसपास के सभी नागरिकों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर इस लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहिए।

Read more Latest Shivpuri News in Hindi here

Share this article >
Parag Batham
Parag Batham
Articles: 66

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading