Shivpuri news – बालकों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह की अध्यक्षता में गतदिवस बाल गृह/शिशु गृह मंगलम परिसर शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर के साथ-साथ बालकों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह ने नालसा द्वारा संचालित बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए एवं एक अच्छे वातावरण में बालकों को रखना चाहिए जिससे वे भय रहित वातावरण में पल सके। इसके साथ ही बाल गृह में उपस्थित बालकों को जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह के द्वारा पेंटिंग किये जाने वाले सामान जैसे पेंसिल, रबर, पेंटिंग किट आदि वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने उपस्थित बालकों को भारतीय संविधान में उपबंधित मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर बालगृह शिवपुरी से मनीषा कृष्णानी, समीर खांन, आर्ट शिक्षक प्रदीप सोनी सहित बालक उपस्थित रहे।