Shivpuri News – विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध मदिरा बिक्री पर लगातार कार्रवाई होना चाहिए।
दिए गए निर्देशानुसार आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन,चौर्य नयन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
व्रत शिवपुरी में शुक्रवार को आबकारी व्रत प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा टीम के साथ दबिश देकर कुल चार पेटी विदेशी मदिरा जप्त की और मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।