Shivpuri News – दिव्यांगजनो को वितरित किये सहायक उपकरण
भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु मानस भवन शिवपुरी में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,
जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता रावत, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, सामाजिक निशक्तजन एवं कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ महेन्द्र जैन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निदेशक मृत्युंजय झा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। देश भर में 74 स्थानों पर निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि पूर्व में भी ब्लॉक स्तर पर इस तरह के शिविरों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सहायक उपकरणों के वितरण से लाभान्वित किया गया है। प्रशासन द्वारा ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए कि कोई भी पात्र दिव्यांग हितग्राही सहायक उपकरणों के लाभ से वंचित न रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि चलने, उठने एवं बैठने में असहाय व्यक्तियों को उपकरण का वितरण पुण्य का कार्य है।
राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि सामान्य व्यक्ति और दिव्यांग में समानता का भाव सदैव बना रहे। दिव्यांगजनों को प्राप्त होने वाले सहायक उपकरण उनके जीवन में सहायक सिद्ध होंगे। इसी प्रकार आगे भी शिविरों का आयोजन कर पात्रों को चिन्हित कर सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके स्वाभिमान को बनाए रखने में यह योजना बहुत ही मददगार साबित होगी।
जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल का वितरण प्रत्येक दिव्यांगजन को किया जाना चाहिए जिससे उन्हें आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। इन शिविरों के माध्यम से शासन प्रशासन ने समाज के अनछुए पहलुओं पर ध्यान दिया है। जहां तक आवश्यक हो वहां तक इन उपकरणों का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए। वंचित व्यक्तियों को इसका अवश्य ही लाभ प्रदान करना चाहिए।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निदेशक मृत्युंजय झा ने कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से पात्र हितग्राही अपने जीवन को और बेहतर तरीके से जी सकेंगे। इन उपकरणों के माध्यम से लाभार्थी के जीवन में सुधार आएगा। पार्थ हितग्राहियों को अर्जुन पोर्टल के माध्यम से भी चिन्हित किया जाएगा।
इन हितग्राहियों को वितरण किए गए सहायक उपकरण पुरानी शिवपुरी निवासी सोबरन सिंह को बैटरी वाली ट्राई साइकिल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गुलाबचंद मौर्य को ट्राई साइकिल, ठाकुरपुर निवासी रामवती बाई को बैटरी वाला ट्राई साइकिल, बहादुर सिंह धाकड़ को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, सुश्री परवीन सिद्दीकी पुत्री हफ्जुद्दीन सिद्दीकी को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।