Shivpuri News – निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित

Shivpuri News – विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण करने के लिए विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभावार बनाए गए नाकों पर गठित एसएसटी दलों के अधिकारी एवं कर्मचारी को तीन पालियों में कार्य करने के निर्देश दिए है। विधानसभा 23 करैरा अंतर्गत बनाए गए नाकों में थाना सीहोर के भितरवार-कैरूआ बॉर्डर, थाना दिनारा के झांसी बॉर्डर, थाना अमोला क्रेशर बॉर्डर रहेगा।

विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में थाना सिरसौद, थाना छर्च नाका बिलौआ, थाना गोवर्धन नाका ककरौआ, थाना सुभाषपुरा, थाना नरवर रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में नौहरीखुर्द थीम रोड़ के प्रारंभ पर, बांकडे हनुमान जी का मंदिर, ककरवाया, पोहरी रोड सिरसौद थाने के पूर्व, नावली डैम रहेगा।

विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर अंतर्गत बनाए गए नाकों में माताटीला चौकी लहर्रा, मसीद घाट थाना बामौरकलां, पिपरौदा आलम थाना मायापुर, बलदेवपुर (हिनोतिया थाना पिछोर) रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस अंतर्गत बनाए गए नाकों में तरावली थाना इंदार, अटलपुर नाका पुलिस थाना बदरवास, कोटानाका पुलिस थाना तेंदुआ रहेगा।

स्टैटिक सर्विलांस टीम के कार्य

आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। स्टैटिक सर्विलांस टीम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के नियंत्रण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेगी।

टीम आयोग के यथासमय निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ करेगी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करेगी। टीम अपने विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर स्थापित चैक पोस्ट/स्थापित नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की जांच करेगी।

टीम अपने विधानसभा क्षेत्र के व्यय संवेदनशील पॉकेट में स्थापित नाकों पर चेकिंग का कार्य करेगी। टीम औचक रूप से ऐक्सरपेडिचर सेन्सिटव पॉकेट्रस (ईएसपी) में नाके स्थापित कर चैकिंग करेगी। टीम में अपने क्षेत्रों में भारी मात्रा में परिवहन की जा रही नकदी, अवैध शराब, ड्रग, उपहार, संदेहास्पद या अवांछनीय सामग्री, विनिदिष्ट वस्तुओं, असामाजिक व्यक्तियों तथा शस्त्रों की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। प्रत्येक टीम के साथ एक वीडियोग्राफर रहेगा जो कि चैकिंग एवं जांच/जप्ती की प्रक्रिया की वीड़ियोग्राफी करेगा। जांच/जप्ती प्रक्रिया की सीडी/डीव्हीडी बनाई जाएगी। जिसमें उसका विवरण दिनांक तथा समय सहित अंकित रहेगा। यह सीडी/ डीव्हीडी संबंधित लेखा टीम को फोल्डर ऑफ एविडेंस हेतु प्रदान की जाएगी।

जांच/जप्ती की कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा की जाएगी। टीम प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में रिटर्निंग अधिकारी को सीड़ी सहित प्रदान करेगी।

जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक, व्यय लेखा टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, व्यय प्रेक्षक, संबंधित सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा सहायक व्यय प्रेक्षक को दी जाएगी। स्टेटिक सर्वेलान्स टीम 8-8 घंटों की तीन पारियों में प्रतिटिन 24 घंटे निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान निर्देशानुसार सतत रूप से कार्य करेगी। टीम चैंकिग के दौरान मर्यादित तथा अनुशासित व्यवहार रखेगी। प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी संबंधित स्टैटिक सर्वैलान्स टीम) को नोड़ल अधिकारी परिवहन तथा नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी के माध्यम से एक डेडीकेटेड वाहन तथा वीडियोग्राफर उपलब्ध करवाएगें।

Read more Latest Shivpuri News in Hindi here

Share this article >
Parag Batham
Parag Batham
Articles: 66

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading