राजघराने की परंपरागत सीट पर एकाएक बढ़ी सिंधिया की सक्रियता, उम्मीदवारी का संकेत

लगातार राजनैतिक कार्यक्रमों में समय दे रहे हैं सिंधिया

केपी के स्थान पर सिंधिया की उम्मीदवारी की अटकलों से गर्माया माहौल

सांसद केपी यादव चुनाव मैदान में गुना शिवपुरी से उतरेंगे या फिर भाजपा यहां चेहरा बदल कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाएगी इसे लेकर चर्चाओं का वातावरण गर्माया हुआ है क्योंकि सिंधिया ने जिस तरह से इस संसदीय क्षेत्र में पिछले कुछ समय से सक्रियता बढ़ाई है उससे यहां इन चर्चाओं को और बल मिलना शुरु हो गया है।

हाल ही में देखें तो 3 फरवरी से 5 फ रवरी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से सिंधिया घराने की परंपरागत सीट के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव के दौरान तीनों जिलों में पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों भाग लेंगे।

शिवपुरी में 3 फरवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय पोलोग्राउंड मैदान पर आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता में विजेता के विजेताओं का जहां पुरस्कार वितरण करेंगे वहीं शिवपुरी की पुरानी अनाज मंडी में भी हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें सिंधिया भाग लेंगे। सिंधिया की यह सक्रियता लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत बेवजह नहीं कही जा सकती वह पुराने संसदीय क्षेत्र में फि र सक्रिय हो गए हैं। आने वाले कुछ महीनो में जब लोकसभा चुनाव होंगे तो उनके यहां से चुनाव में चेहरा हो सकते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 3 फ रवरी को उनके आगमन को लेकर शहर को सजाया है। विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा बैनर पोस्टर से मार्ग को पाट दिया है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नजदीकी पाने के लिए वे तमाम भाजपाई दिग्गज भी सक्रिय हो गए हैं जो उनकों विधानसभा चुनावों से पूर्व तक अधिक महत्व नहीं दे रहे थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुना.शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संसदीय क्षेत्र से बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना.शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना तेज है हालांकि सिंधिया ने एक मझे हुए राजनेता की तरह से इस पर कोई खुलासा करने से परहेज किया है। यह तय है कि सांसद केपी यादव को उनके संसदीय क्षेत्र में सिंधिया की तुलना में कोई खास बजन प्रशासनिक स्तर पर भी नहीं दिया जा रहा वहीं राजनैतिक स्तर पर भी उन्हें वह महत्व नहीं मिल रहा जो मिलना चाहिए।

इन मौकों पर गायब दिखे सांसद केपी सिंधिया ने सम्हाली कमान

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना शिवपुरी अशोकनगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। इन यात्राओं के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को जनता को बताया था। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव तौर पर शिवपुरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बैठकर देखा था। इस कार्यक्रम में सिंधिया यहां पर मौजूद रहे थे। इन सब संकेतों को देखें तो सिंधिया की उम्मीवारी की अटकलों को कोरी अफवाह नहीं कहा जा सकता। वे वर्तमान में राज्य सभा के रास्ते संसद में पहुंचे हैं मगर अपना जनाधार साबित करने के लिए लोक सभा के रास्ते संसद में पहुंचने की उनकी इच्छा को गलत भी नहीं कहा जा सकता, इन सबके बीच बड़ा सवाल यह कि तब की स्थिति केपी यादव किस भूमिका में होंगे यह अभी अनुत्तिरत है।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading