सिंधिया बने सिरमौर: शिवपुरी, गुना, ग्वालियर से लेकर दतिया तक समर्थकों को बनवाया प्रभारी मंत्री

संसदीय क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्तियों में सिंधिया समर्थकों का दबदबा

– प्रहलाद पटेल और विजयवर्गीय को ग्वालियर से लगी हताशा हाथ

प्रदेश में नई सरकार के गठन के 7 माह उपरांत लंबी प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों के तौर पर अपने कैबिनेट के सदस्यों को दायित्वों वितरण कर दिया है। सीनियर मंत्रियों को एक से अधिक जिलों का प्रभार दिया गया है। पिछले लंबे समय से चली आ रही इस कवायद के पीछे पार्टी के भीतर बड़े नेताओं के बीच संतुलन साधने की जद्दोजहद प्रभावी रही है जो सामने आई सूची में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है। ग्वालियर संभाग की बात करें तो न केवल अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में बल्कि ग्वालियर और दतिया में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी टीम को मनवांछित जिले दिलाने में सफल रहे हैं। पूर्व में शिवराज कैबिनेट के समय भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद के अनुसार ही उनके समर्थक मंत्रियों को जिलों का वितरण किया गया था। शिवपुरी जिले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को दूसरी बार जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है और उन्हें पार्ढना का भी प्रभार दिया गया है। ग्वालियर से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त सिपहसालारों में शामिल हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर को यदि कांग्रेस एवं भाजपा सरकार में लगातार तीसरी बार मंत्री बनाया गया है तो इसके पीछे उनकी अनन्य सिंधिया निष्ठा अहम कही जा सकती है। वे कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे और शिवपुरी का प्रभार भी उन्हें मिला हुआ था, तदोपरांत शिवराज सरकार में भी प्रद्युम्न सिंह कैबिनेट मंत्री बनाए गए हालांकि इस दौरान शिवपुरी का प्रभार सिंधिया के नजदीकी महेंद्र सिंह सिसोदिया को दिया गया था और तोमर गुना के प्रभारी मंत्री बनाए गए थे। अब जबकि मोहन यादव सरकार प्रदेश में बनी तो फिर से न केवल प्रदुम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, बल्कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांस्टीट्यूएंसी के बड़े जिले शिवपुरी का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है।

प्रदेश के बड़े क्षत्रपों में गिने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर जिले में अभी अपनी धमक बनाए रखी है और वहां वे अपने एक और विश्वास पात्र कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर का प्रभार दिलाने में सिंधिया सफल रहे हैं जिसके लिए विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल को दावेदार माना जा रहा था। इसके अतिरिक्त गुना के प्रभारी मंत्री के तौर पर गोविंद सिंह राजपूत को तैनात किया गया है। राजपूत भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी मंत्री हैं और उन्हें गुना के साथ नरसिंहपुर जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है। राकेश शुक्ला अशोक नगर के प्रभारी मंत्री बने हैं जबकि एदल सिंह कंसाना को दतिया तथा छतरपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुड बुक में माने जाते हैं।

स्वाधीनता दिवस पर झण्डा वंदन करेंगे प्रभारी मंत्री तोमर

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर स्वीधीनता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में झण्डावंदन करेंगे। एक दिन पहले प्रभारी मंत्री बनाए गए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर को शासन की ओर से शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झण्डा फहराने और कार्यक्रम में शिरकत करने का जिम्मा सौंपा गया है।

Share this article >
Rahil Sharma
Rahil Sharma
Articles: 95

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading