भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहते हुए चुनाव अभियान में जुडऩे की बात कही। सिंधिया ने कहा कि हमारा बूथ जितना मजबूत होगा विधानसभा उतने ही अच्छे तरीके से हम जीत सकेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कोलारस से हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देने की बात पर सिंधिया जवाब देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि यह आला कमान का निर्णय है और जो जिताऊ प्रत्याशी है उसको टिकट दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के बारे में जब उनसे प्रश्न किया गया तो सिंधिया ने कहा कि बैजनाथ सिंह मेरे दिल के करीब थे और आज भी बहुत करीब हैं, लेकिन सबको अपनी इच्छा अनुसार चीजे नहीं मिल पाती हैं।
कमलनाथ की सोच कुर्सी और तिजोरी वाली
कमलनाथ द्वारा दिए गए भाजपा नेताओं को बेरोजगार बनाने वाले बयान पर सांसद सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ की सोच कुर्सी वाली और तिजोरी वाली है। भाजपा की सोच विकास, प्रगति और सकारात्मकता की है। हम सभी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे हैं।