सरकारी धन से जगमग हुए राजनैतिक चुनाव चिन्ह, आचार संहिता मजाक बनी

थीम रोड पर करोड़ों खर्च कर सरकारी धन से पार्टिंयों का प्रचार
  • शहर की थीम रोड पर लगी करोड़ों की लाइट्स में कमल और हाथी साथ दिखे
  • सोशल साईट से लेकर राजनैतिक दलों ने घोर आपत्तिजनक बताया
  • रात को लाइटें ढंकने के बावजूद दे रही हैं चुनाव चिन्हों के संकेत

चुनाव आचार संहित लागू हो गई है मगर शिवपुरी शहर में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा यहां नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी खर्च पर राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार के लिए इनके चुनाव चिन्हों को प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों और थीम रोड पर जहां करना जारी रखा है वहीं कई निर्माण कार्यों को पिछली तिथि में स्वीकृत कर चुनाव के दौरान कराए जाने की भी स्थितियां निर्मित की जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन के आला अधिकारी यदि आंखें मूंदे बैठे रहे तो आने वाले समय मेें ये मामले अब निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत का सबब बनेेंगे और तब की स्थिति में प्रशासनाधीशों को भी लेने के देने पड़ सकते हैं।

यहां हाल ही नगर पालिका ने सरकारी खर्च पर थीम रोड के ब्यूटीफिकेशन के नाम पर जो बिजली की झालरें लगवाई हैं, वे प्रथम दृष्टया ही आपत्तिजनक इसलिए हैं क्योंकि इनमेें भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। जबकि निर्वाचन की तारीखों का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहित इम्पोज हो गई है जिसमें प्रशासनिक स्तर पर किसी भी दल विशेष के पक्ष मेंं प्रचार घोर आपत्तिजनक है, और मॉडल कोड आफ कण्डक्ट का घोर उल्लंघन भी, इतना ही नहीं यहां बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी को भी यहां इन थीम रोड की लाइटिंग का हिस्सा नगर पालिका के कर्णधारों ने बना रखा है। यह स्थिति तब है जब कि इस सम्बंध मेंं लाइट्स के लगाए जाने के दौरान ही मीडिया ने इस इश्यू को प्रशासन के संज्ञान में लाने का काम किया था।

दरअसल यहां प्रशासन के अधिकारियेां की स्थिति यह है कि वे दल विशेष के कार्यकर्ता की हैसियत से काम करने के आरोपों में पहले से ही घिरे हैं जो राजनैतिक एजेण्डे पर काम करते रहे हैं। मगर अब जबकि चुनाव आचार संहिता प्रभावशील हो गई है ऐसे में इस तरह की गतिविधियों पर रोक जरुरी है। इस सम्बंध में काँग्रेस के जिला महामंत्री राजीव शर्मा एडवोकेट ने कहा है कि प्रशासन की मंंशा यदि यही रही तो चुनाव प्रक्रिया का निष्पक्ष ढंग से पूरा हो पाना सम्भव नजर नहीं आता।

चुनाव चिन्ह वाली कुछ लाइटों में कुछ ढकीं शेष खुलीं

शिवपुरी थीम रोड पर लगी लाइटों के सम्बंध में सोशल मीडिया में आई खबरों के बाद काँग्रेस ने भी आपत्ति जताई जिसके चलते प्रशासन ने आधे अधूरे मन से थीम रोड की कुछ लाइटों को ढंकवाने का यत्न करना शुरु किया। यहां बता दें कि इसके बावजूद तमाम लाइटें जब जल रही हैं तो ये चुनाव चिन्ह स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहे हैं।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading