चुनावों के महौल में असमंजस का कुहांसा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू के एक सभा में दिए गए बयान ने फिर से असमंजस पैदा कर दी है। उनके इस बयान ने जहां भाजपा को सोचने को मजबूर कर दिया है, वहीं कांग्रेस में भी हलचल पैदा हो गई है। दरससल विधायक केपी सिंह कक्काजू ने गत 22 अक्टूबर को एक सभा के दौरान कहा कि हो सकता है मैं वापस पिछोर लौट आऊं। इस बयान के बाद अन्य दावेदार फिर से सक्रिय हो गए हैं।
यहां बता दें कि शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू का एक वीडियो सामने आया है जो रविवार का बताया गया है। विडियो मे विधायक केपी सिंह कक्काजू अपनी पिछोर विधानसभा क्षेत्र के पिछोर कस्बे में छत्रसाल स्टेडियम में पिछोर से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कुछ पार्टी की तरफ से बात आई है कि जहां से मैं आज प्रत्याशी हूं, कल रहूंगा या मैं वापस पिछोर लौटूंगा यह मैं नहीं जानता लेकिन ये मान के चलना कि हो सकता है मैं कल वापस पिछोर लौट आऊं।
केपी सिंह कक्काजू के इस बयान के लोग अलग-अलग मायने निकालकर देख रहे हैं। बता दें कि आज दिनांक तक शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस के रूप केपी सिंह कक्काजू अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब तक बी फार्म पर मेंण्डेट दाखिल नहीं कर दिया जाता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसी बीच सोमवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि केपी सिंह को कुछ बड़े नेताओं के शिवपुरी से चुनाव लड़ने की स्थिति में पिछोर से शिवपुरी लाया गया था, मैं तारीफ करुंगा केपी की कि उन्होंने बिना कुछ परवाह किए शिवपुरी से चुनाव लड़ने की हां कर दी। दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो में शिवपुरी से वीरेन्द्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाए जान के सम्बंध में किए गए अपने वादे को भी दोहराया और कहा कि यह बात मैंं ऑन रिकार्ड कर रहा हूं। उन्होंने केपी सिंह कक्काजू को जनाधार वाला नेता और अपना पुराना मित्र एवं रिश्तेदार बताते हुए उनकी कार्य प्रणाली की तारीफ भी की है। इन बयानों के बाद से अब फिलहाल राजनैतिक वातावरण में असमंजस माहौल बनता दिखाई दे रहा है।