-सरकारी वाहनों से शराब तस्करी के कारोबार का पर्दाफाश
-ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार
ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एम्बुलेंस को शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा है। 108 एम्बुलेंस में अवैध रूप से शराब को भरकर ले जाया जा रहा था। बता दें कि 108 जननी एम्बुलेंस शिवपुरी के जिला अस्पताल सहित मगरौनी के स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होती है। बेलगड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बेलगड़ा थाना पुलिस ने 108 जननी एम्बुलेंस को मंगलवार रात भितरवार की ओर से आते हुए देवरी गांव के पास पकड़ा था। चेकिंग के दौरान 108 जननी एंबुलेंस से पुलिस 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर की पकड़ी। पुलिस जांच में पता चला कि 108 जननी एंबुलेंस में शिवपुरी जिले से शराब भरकर ग्वालियर के किसी क्षेत्र में तस्करी करने के लिए जा रही थी। बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और उसके साथी रोशन रावत को पकड़ा है जिनके द्वारा शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अवैध शराब के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।
शिवपुरी में 108 एम्बुलेंस के जिला कोआर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने बताया कि यह जानकारी उन्हें भी आज सुबह मिली है कि जो 108 एम्बुलेंस शराब के साथ पकड़ी गई है वह एम्बुलेंस वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान के द्वारा संचालित की जा रही थी। इस मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा दी गई है। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।