बड़े हनुमान मंदिर के पीछे सरकारी रास्ते पर भूमाफिया ने कर डाली प्लाटिंग

भूमाफियाओ की इस कारगुजारी को नगर निगम के अफसर न तो रोक पा रहे हैं और ना ही कोई प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।

अवैध प्लाटिंग पर अधिकारियों पर कार्रवाई का सीएम का आदेश बेअसर

शिवपुरी में प्रशासन ने पूरी तरह से आंखें मूंद रखी है यहां थीम रोड से लगे हुए बड़े हनुमान मंदिर के पीछे दिनदहाड़े भू माफिया ने सरकारी रास्ते पर ही प्लॉटिंग कर डाली । यह सब मामला प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में है उसके बावजूद भी अभी तक प्लॉटिंग करने वाले भू माफिया पर कार्रवाई तो दूर नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। बताया जाता है कि जिस सरकारी रास्ते पर प्लॉटिंग की गई है उसके एवज में अनुविभाग के राजस्व अमले को ही साइलेंट पार्टनर के तौर पर शामिल किया गया है।

Ad

दिसंबर 2022 तक बनीं अवैध कॉलोनियाें को वैध करते हुए सरकार ने मूलभूत सुविधाओं पर काम कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक कहा है कि अब अवैध कॉलोनी व प्लाटिंग नहीं होनी चाहिए, नहीं तो जिम्मेदार अफसर नपेंगे। इसके बाद भी शहर में भू-माफिया बेखौफ हो चले हैं।

नियमाें को धता बताते हुए पूरे शहर में अवैध प्लाटिंग पर उतारू हैं। भू-माफियाओं की मनमानी से सरकार को राजस्व की चपत तो लग ही रही है, साथ ही वहां पर जिंदगी भर की जमापूंजी लगाकर घर बनाकर रहने वाले लोगाें को दशकों तक मूलभूत सुविधाओं की कमी का दंश झेलना पड़ता है। भू-माफियाओ की इस कारगुजारी को नगर निगम के अफसर न तो रोक पा रहे हैं और ना ही कोई प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।

कुठला थाना क्षेत्र के सरलानगर में आइएचएसडीपी योजना अंतर्गत नगर निगम के जो मकान बने हैं ठीक उसके बाजू में हाइवे से सटकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। नियमाें को ताक में रखकर भू-माफिया के द्वारा प्लाट काटे जा रहे हैं।

नगर निगम से बिना अनुज्ञा लिए सड़कों का निर्माण कर दिया गया है। हाल ही में यह कॉलोनाइजर के द्वारा मनमानी की गई है, लेकिन नगर निगम के क्षेत्रीय उपयंत्री, इंजीनियर, कार्यपालन यंत्री को भनक तक नहीं है। क्षेत्रीय लोगाें की मानें तो नगर निगम के अधिकारियों की साठगांठ से मनमानी का यह खेल चल रहा है।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 261

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading