– हवाई पट्टी, लुधावली, करबला, और करौंदी क्षेत्र हाई रिस्क जोन
– फारेस्ट की एडवायजरी से अनजान हैं शहर के अधिकांश लोग
सुबह की सैर हो या फिर रात को घर के बाहर निकलना, लोग इन दिनो जंगली तेंदुओं की दस्तक से डरे हुए हैं और बाहर निकलने से भय खा रहे हैं। रहवासियों को अपनी दिनचर्या में तेंदुओं के डर से बदलाव करना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने तेंदुए से छुटकारा पाने के लिए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन से लुधावली क्षेत्र के लोगों ने मदद मांगी लेकिन पार्क प्रबंधन ने कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में कुछ पर्चे चिपकाकर लोगों को अपनी दिनचर्या बदलने के लिए कुछ बिंदुओं में चेतावनी जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस क्षेत्र में तेंदुआ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है और इस क्षेत्र में कुत्तों की संख्या घटती जा रही है। तेंदुओं की दस्तक से पनपी दहशत के चलते मां शीतला नगर के रहवासियों ने भी तेंदुओं से निजात दिलाये जाने की माधव नेशनल पार्क प्रबंधन से गुहार लगाई थी। लोगों की मांग है कि तेंदुए का रेस्क्यू कर पार्क प्रबंधन नेशनल पार्क दूसरे हिस्से छोड़े जिससे तेंदुआ वापस कालोनी की ओर रुख न कर सके, लेकिन रहवासियों की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए पार्क प्रबंधन ने तेंदुए से सर्तकता बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इसके लिए पार्क प्रबंधन ने कई जगह चेतावनी भरे पर्चे चिपका दिए। पेपर पर दिशानिर्देश चिपका कर पार्क प्रबंधन ने खानापूर्ति कर ली। चेतावनी भरे पर्चे भी इतने छोटे कि राहगीर को दिखाई तक न दें।
पार्क प्रबंधन ने ये दिए दिशा निर्देश
* तेंदुए के विचरण क्षेत्र में अकेले न घूमें।
*शाम के समय बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकलने देवें।
*मांसाहारी भोजन के अवशिष्ट को खुले में बाहर न फेकें।
*पालतु कुत्ते, बकरी बछड़े आदि को सुरक्षित बंद स्थान पर रखें।
*तेंदुए का सामना होने पर सामुहिक रूप से तेज आवाज कर भगाने का प्रयास करें।
*तेंदुआ विचरण क्षेत्र हवाई पट्टी से करबला है सावधानी बरतें।
शहर से सटे हवाई पट्टी क्षेत्र में पिछले एक साल से तेंदुए अक्सर लोगों को दिखाई दे जाते हैं। हवाई पट्टी और माधव नेशनल पार्क की सीमा के बीच काटी गई मां शीतला नगर कॉलोनी में अब तेंदुए रोजाना चहल कदमी करता हुआ नजर आ रहे हैं जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई है। कॉलोनी वालों को अपने छोटे छोटे बच्चों की चिंता सताने लगी है, जिसके चलते अब वह अपने बच्चों को घर से बाहर ही नहीं निकलने दे रहे हैं। मां शीतला नगर कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अंसार ने बताया कि तेंदुए से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। शाम से आने जाने वालों को डर सताने लगता हैं। यह कालोनी शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ से करीब एक किलोमीटर दूर हैं। इस रास्ते पर तेंदुआ घात लगाए बैठा रहता है।
क्षेत्र में गाय और कुत्तों को बना रहा है शिकार-
महेन्द्र गोयल की गौशाला पर रहने वाले राज कुमार परिहार ने बताया कि तेंदुआ हर रोज क्षेत्र में शिकार की टोह में घूम रहा है। वह अब तक उनकी चार गाय और एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुका है। शिवपुरी-झांसी रोड़ पर नई सब्जी मण्डी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्हें अक्सर तेंदुआ दिखाई देने लगा हैं। यहां लोग मृत मवेशियों को फेंक जाया करते थे। इसके चलते तेंदुआ इस क्षेत्र में आने लगा था और अब तेंदुए ने इस क्षेत्र को अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है।