ब्राह्मण समाज की बैठक में भाजपा प्रत्याशी भी रहे मौजूद
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को पिछोर के छात्रसाल स्टेडियम में ब्राहम्ण समाज की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछोर की जनता को 30 साल बाद मौका मिला है, अब तो इस मौके का फायदा उठाकर प्रीतम लोधी को विजयी बनाओ और पिछोर में विकास की गंगा बहने का मौका दो। उन्होने कटाक्ष करते हुये कहा की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ तो फ्यूज बल्व की तरह हो गये है अब उनके बस का नहीं रही, जब वह पिछली बार बनी बनाई सरकार नहीं चला पाये तो अब क्या चलायेगे, अभी से कपड़ा फाड़ मचा है।
उन्होने सोनिया ओर कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा जो लोग जातिगत जनगणना की बात कर रहे है उन्हें अपनी खुद की जाति का पता नही हैं, वह क्या जातिगत जनगणना की बात करते हैं। मिश्रा ने एक पर एक फ्री का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रीतम को जिताओगे तो मंत्री अर्थात नरोत्तम मिश्रा स्वयं स्कीम में फ्री मिलेगा। आप मेरा दरवाजा आधी रात को दतिया, ग्वालियर, भोपाल में कभी भी खटखटा सकते हैं। मैं हमेशा आपके लिए तैयार रहूंगा। इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी भी मौजूद रहे जिन्होंने पिछले समय ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया था और जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया गया था, बाद में प्रीतम को भाजपा ने ब्राह्मण समाज के विरोध के बावजूद पिछोर से प्रत्याशी बनाया है।