मध्य प्रदेश के पांच अलग- अलग जगहों से निकल चुकीं हैं ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ यह यात्रा 210 विधानसभाओं से होकर प्रधानमंत्री मोदी जी अध्यक्षता में भोपाल में 25 सितंबर को समाप्त होंगी।
MP News : भारतीय जनता पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष ( जेपी नड्डा )के कर-कमलों द्वारा भगवान श्री राम की तपोभूमि एवं श्री कामतानाथ जी के पावन धाम चित्रकूट से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा ने शंखनाद किया है।
इस यात्रा में अमित शाह, नितिन गडकरी,
राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव समेत कई बड़े दिग्गज मैदान में उतर चूकें हैं।
यात्रा की प्रमुख बातें
- 10,643 किमी की यात्रा ।
- 998 स्थान पर स्वागत।
- 679 रथ सभा ।
- 211 बड़ी सभाएं।