जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कर्नाटक मजदूरी करने गए करीब 131 लोग लापता बताए जा रहे थे। सभी मजदूर आदिवासी थे। इन लोगों के परिजनों से इनका संपर्क टूट गया था। इस कारण इनके परिजनों ने सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन से संपर्क किया जिसके बाद शिवपुरी जिले के सहरिया क्रांति संगठन ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र लिखकर 35 लोगों के अपहरण की जानकारी दी थी।
परिजनों की शिकायत मिलते ही शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी कार्यालय में स्थित हैल्प डेस्क सक्रिय हुई। पुलिस ने सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन को अवगत कराया कि कर्नाटक के गुलबर में सभी मजदूरों को कोलारस पुलिस मिल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेसई ग्राम पंचायत के खरई गांव में रहने वाले आदिवासी समाज के एक दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने सहरिया क्रांति के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देते हुए बताया कि उनके परिवार के करीब 35 लोग अपनी बीबी बच्चो के साथ खेतो में से गन्ना को साफ करने के लिए कर्नाटक में अनिल जाटव नाम के व्यकित की गाड़ी में सवार होकर गए थे जिनका अभी कुछ पता नही है।
परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के 35 लोग तीन महीने पहले मजदूरी करने के लिए गए तो और वह कर्नाटक में किसी जगह पर मजदूरी कर रहे थे लेकिन पिछले एक हफ्ते से उनकी मजदूरी करने गए किसी भी व्यक्ति से बात नही हुए है जिस व्यक्ति के साथ वह गए थे वह भी बात नही करा रहा है उसका कहना है कि वह जिस स्थान पर उन्हे छोड कर आया था उस स्थान पर अब कोई नहीं है इसलिए अब उनका कोई बता नही है और ना ही उनसे संपर्क हो रहा है।एसपी शिवपुरी आफिस में बनाई गई हैल्प डेस्क प्रभारी ने मजदूरों के परिजनों की पूरी बात सुनी और सूची बनाई कि आपको इस विषय में क्या क्या जानकारी है,मजदूरों को कौन कौन लेकर गया था उसके संपर्क नंबर और जानकारी एकत्रित संबंधित थाना प्रभारियों को इस मामले को अवगत कराया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।
कोलारस पुलिस इस मामले को लेकर तत्काल सक्रिय हुई। एसपी शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देश पर कोलारस पुलिस की एक टीम जिसमें एसआई राघवेन्द्र यादव एएसआई रामसिंह भिलाला,आरक्षक नीतू सिंह,राहुल परिहार सहित 7 लोगों की टीम कर्नाटक रवाना हुई।बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को सुभाषपुरा का रहने वाला अनिल जाटव कर्नाटक लेकर जाता था और वहां लोकल ठेकेदार अर्जुन के पास छोड़कर आता था। यह सभी मजदूर कर्नाटक के गुलबर क्षेत्र में काम कर रहे थे । परिजनों को उन्होने बताया कि वहां इनके मोबाइल ठेकेदार के गुर्गों ने छिनाकर रख लिए थे । इनका संपर्क परिजनों से टूट गया था।
सहरिया क्रांति की अपील पर कोलारस पुलिस और लोकल पुलिस ने इन ठेकेदारों से संपर्क किया और काफी खोजबीन के बाद यह मजदूर मिल गए । शिवपुरी से गुलबर की दूरी 1500 किलोमीटर बताई जा रही है। यह सभी मजदूर गन्ना काटने गए थे। कोलारस टीआई जितेंद्र मवाई ने बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं। वहां पर बैराड़ थाना क्षेत्र और सिरसौद थाना क्षेत्र के तिघरा, जाफरपुर के मजदूर भी काम कर रहे थे। सभी को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है।वहीं पुलिस इनके मोबाइल फोन की तलाश मे जुट गई है । जहां कर्नाटक पुलिस इनका सहयोग कर रही है