- मौके से टीम के सामने ही ड्राइवर जेसीबी लेकर भागा
खनिज विभाग ने सोमवार को जिले के कोलारस सहित करैरा में अवैध फड़ और उत्खनन पर कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने एक लोडर ट्रैक्टर और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं ड्राइवर एक जेसीबी भगाने में कामयाब रहा।
माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर अवैध फड़ों सहित अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के इस क्रम में टीम ने कोलारस के पहलवान धाकड़ के अवैध फड़ से एक लोडर ट्रेक्टर को जब्त किया। प्रशासन ने अर्पित जैन पिता शिखरचंद जैन के अवैध फड़ पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रेक्टर.ट्रॉली जब्त किया गया। दोनों वाहनों को पुलिस थाना कोलारस की सुरक्षा मे रखा गया है।इसी क्रम में तहसील करैरा में अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए करैरा थाने के सामने रहने वाले संतोष पिता रघुवर दयाल जाटव का मुरम से भरा एक ट्रेक्टर.ट्रॉली अवैध परिवहन करते हुए रोड से जब्त किया गया। इसके बाद टीम अवैध उत्खनन स्थल टीला लोढनपुरा.श्योपुरा रोड करैरा पर पहुंची लेकिन अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी को ड्राइवर भगा ले गया था। बाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस थाना करैरा की सुरक्षा मे रखा गया है। अवैध उत्खननकर्ता पर उत्खनित खनिज मुरूम की पैमाईश कर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।