10 दिन बाद भी नहीं सम्हला बोर्ड परीक्षाओं का प्रबंधन, 4 केन्द्रों के 16 पर्यवेक्षक हटाए

बदइंतजामी की शिकायतों के बाद बदले 16 पर्यवेक्षक

-परीक्षा केन्द्रों पर लगातार गड़बड़ियां सामने आई
-कुछ विकासखण्डों में घूम रहे है बिना अप्रूवल के अपात्र परीक्षण पैनल
-परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं बाहरी लोग, देखे जा रहे मोबाईल फोन

जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं को प्रारंभ हुए 10 दिन होने को आए, लेकिन नकल माफिया पर नकेल कसने में प्रशासन अभी भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा। नकल पर पूर्णत: नकेल कसने और परीक्षा की गोपनीयता व संवेदनशीलता को बनाए रखने में प्रशासन को पसीने छूट रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर कहीं पर्यवेक्षक बदले जा रहे हैं तो कहीं बाहरी लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। शहर के ही एक प्रायवेट स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र पर प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारी ही एक परीक्षार्थी को खुद नकल कराने और वस्तुनिष्ठ प्रश्र हल कराने की डींगें हांकते सुने गए, ऐसे में ये क्या निरीक्षण कर रहे होंगे समझा जा सकता है। जिले के कुछ विकास विकास खंडों में ऐसे निरीक्षण पैनल भी घूम रहे हैं जो परीक्षा केंद्रों में बोर्ड की ओर से अधिकृत ही नहीं किए गए हैं, इनकी अनाधिकृत मौजूदगी पर अब सवाल खड़े होना शुरू हो गया है। खोड़ के चार परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ियों की शिकायत सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पिछोर बीईओ विनोद गुप्ता ने यहां के चारों केन्द्रों के वर्तमान में ड्यूटी दे रहे 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए इन्हें पर्यवेक्षण कार्य से मुक्त कर दिया है। इनके स्थान पर दूरस्थ स्कूलों के 16 अन्य शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। इन सभी को 16 फरवरी को होने वाले हायर सेकेण्डरी के बायोलॉजी विषय के प्रश्नपत्र से ही ड्यूटी देना है और सुबह 7 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। जिन केन्द्रों पर परिवर्तन किए गए हैं उनमें खोड़ के उमावि केन्द्र के 4, अशासकीय रोज गार्डन के 4, अशासकीय संत श्री कैलाशगिरी केन्द्र के 5 व माध्यमिक विद्यालय खोड़ केन्द्र के 3 पर्यवेक्षकों को हटाकर नए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं।

अब चारों केन्द्रों पर तैनात होंगे स्थाई पैनल

इधर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने खोड़ के चारों परीक्षा केन्द्रों पर मॉनीटरिंग को और सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त स्थाई पैनल तैनात कर दिए हैं। ये स्थाई पैनल चारों केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान पूरे समय मौजूद रहेंगे जबकि प्रशासनिक व विभागीय अन्य उडऩदस्ते भी यहां लगातार आकस्मिक तौर पर मॉनीटरिंग करेंगे। डीईओ ने सभी पर्यवेक्षकों को भी हिदायत दी है कि वे पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता से बोर्ड नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए पर्यवेक्षण कार्य करें। लापरवाही मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया


बुधवार को खोड़ के केन्द्रों से जिन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया गया है उनमें मावि खोड़ में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अमृतलाल जाटव प्रभात गुप्ता शमीउल्लाह कुर्रेशी जगदीश परिहार रोजगार्डन केन्द्र से प्राथमिक शिक्षक शेफाली गुप्ता प्रावि महुआखेड़ा सीमा गुप्ता मावि दरगुवां महेश शर्मा मावि नागुली सहायक शिक्षक मुकेश नीखरा मावि खोड़ वहीं संत कैलाशगिरी केन्द्र से प्राथमिक शिक्षक मलखान सिंह जाटव प्रावि उमरीकलां अमरसिंह जाटव प्रावि बरबायापुरा राजकुमार कारपेंटर प्रावि नावली सतीश जाटव प्रावि आसपुर रामचरण प्रजापति मावि दरगुवां शामिल हैं जबकि मावि खोड़ केन्द्र से सहायक शिक्षक गयाराम चिड़ार प्रावि गुरूकुदवाया मनीराम शर्मा मावि पिपरो व गोविंद राय उमावि वीरा शामिल हैं।

अब ये 16 नए पर्यवेक्षक देंगे ड्यूटी

परिवर्तन के बाद जो 16 नए शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है उनमें उमावि खोड़ केन्द्र पर प्राथमिक शिक्षक बलदाऊ सिंह गौर मावि भड़ोरा आशीष गुप्ता मावि मल्हावनी लक्ष्मी सोलंकी मावि मल्हावनी प्रीति सागर प्रावि पुरैनी रोजगार्डन केन्द्र पर सुनील कुमार झा मावि मल्हावनी पंकज जाटव प्रावि तिजारपुर तारासिंह गहलौत मावि तिजारपुर वंदना राणा प्रावि आदिवासी बस्ती संत कैलाशगिरी केन्द्र पर
फूलसिंह सेन प्रावि मोतीपुर वसुंधरा करण प्रावि नंदपुर काजल शर्मा प्रावि पड़ोरा पूजा पंवार प्रावि प्रेमनगर पड़ोरा श्वेता तिवारी प्रावि रूपेपुर जबकि मावि खोड़ केन्द्र पर जाहर सिंह रावत प्रावि सालौरा दाखली प्रियंका शुक्ला प्रावि शिवराज धु्रव सिंह चौहान प्रावि डपरियन खड़ोय को तैनात किया गया है।

इनका कहना है-

खोड़ के चारों परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व में लगाए गए 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाकर परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया है तथा उनके स्थान पर 16 नए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। चारों केन्द्रों पर अगले प्रश्रपत्र से स्थाई पैनल भी तैनात रहेंगे, वहीं लगातार अन्य उडऩदस्ते भी मॉनीटरिंग करेंगे।

समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

Share this article >
Rahil Sharma
Rahil Sharma
Articles: 95

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading