शिवपुरी, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव में पौधरोपण के लिए खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के पुराने सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर जॉर्ज किंग एंपरर की तस्वीर है और ये 19वीं सदी के बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि मजदूर जेसीबी से जमीन को समतल कर रहे थे, तभी उन्हें ये सिक्के मिले. जैसे ही यह बात फैली तो तीन गांवों के लोग वहां जुट गए और जमीन खोदकर सिक्कों की तलाश करने लगे. अब तक 300 से ज्यादा सिक्के मिले हैं।
सिक्कों की कीमत 700 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक आंकी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि ये सिक्के काफी पुराने हैं और इनकी ऐतिहासिक महत्ता है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है और सिक्कों को सुरक्षित रखने की मांग की है।
पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने ग्रामीणों को सिक्कों को हाथ नहीं लगाने की हिदायत दी है. पुलिस का कहना है कि सिक्कों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पुरातत्व विभाग को सौंप दिया जाएगा।
यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में पुराने सिक्के मिले हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब खुदाई के दौरान पुराने सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों का अध्ययन करके इतिहासकारों को उस समय के बारे में जानने में मदद मिलती है।