-KP Singh ने सीएम के आगमन से पूर्व उठाया जिले का ज्वलंत मुद्दा
राजनीति के माहिर खिलाड़ी पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू ने पिछोर को जिला बनाए जाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिख डाला है। उन्होंने इस पत्र में गत 2019 के लोक सभा चुनाव में एक मात्र पिछोर विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया को मिली जीत का हवाला देते हुए बड़ी ही साफगोई के साथ अपनी बात रखी है। उन्होंने यह पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और श्री सिंधिया के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आगमन से ठीक पहले लिखा है।
कक्काजू ने यह लिखा पत्र में –
विधायक केपी सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को संबोधित पत्र में लिखा है कि मेरे द्वारा पूर्व में भी आपसे पत्र के माध्यम से कई बार आग्रह किया गया है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र के पिछोर एवं खनियाधाना शिवपुरी जिला मुख्यालय से दूरस्थ की तहसीलें हैं। यहां के निवासियों को जिला मुख्यालय जाना बहुत कष्ट कारक होता है कई बार सम्बंधित व्यक्ति को शिवपुरी भी रुकना पड़ता है।
उन्होंने लिखा कि कई लोगों पर रुकने के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं हो पाती, इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। के पी सिंह ने श्री सिंधिया को लिखे पत्र में कहा है कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि आप 21 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में आ रहे हैं जिसमें सीएम शिवराज सिंह भी आपके साथ रहेंगे विधानसभा चुनाव 2018 के आखरी आमसभा में तत्समय मेरे द्वारा पिछोर को जिला बनाए जाने हेतु आपसे आग्रह किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने पत्र में विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए लिखा है कि आप लोकसभा चुनाव 2019 में मात्र पिछोर विधानसभा से विजय हुए थे आशा करता हूं, कि आपकी भावना पिछोर विधानसभा के प्रति अलग ही होगी। इसलिए आपसे आग्रह है कि इस विधानसभा में पिछोर को जिला बनाए जाने की घोषणा करें, अगर इसमें आप मुझसे कुछ अपेक्षा करेंगे तो मैं भी अपनी सामथ्र्यानुसार उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
केपी सिंह ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि पिछोर को जिला बनाने से क्षेत्र के लोगों को कई तरह के लाभ होंगे। लोगों को सरकारी कामों के लिए शिवपुरी या दतिया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछोर में ही सभी सरकारी कार्यालय होंगे जिससे लोगों का समय और पैसा बचेगा, पिछोर को जिला बनाने से क्षेत्र में विकास की गति भी बढ़ेगी। नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। अब एक तरह से केपी सिंह ने सिंधिया सहित सीएम के पाले में पिछोर को जिला बनाए जाने की गेंद फेंक कर राजनैतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।