- सिंधिया के करीबी पार्टी नेताओं ने विस चुनाव से इंकार को गलत बताया
- वीरेन्द्र ने भी कोलारस से चुनाव लड़ने सम्बंधी खबर को बताया निराधार
चुनावी माहौल है ऐसे में जब तक आधिकारिक तौर पर पार्टी स्तर से प्रत्याशी घोषित नहीं होते तब तक अटकलों और कयासों का दौर चलना ही चलना है। ऐसे में ही आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने संबंधी खबरें सामने आईं, जिनको लेकर केन्द्रीयमंत्री सिंधिया से जुड़े सूत्रों ने वकायदा प्रेस नोट जारी कर खबरों को बेबुनियाद और कोरी अफवाह बताया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार सम्बंधी कोई बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी बैठक में नहीं कही है। इसी प्रकार शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले काफी समय से जनसंपर्क कर रहे विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के कोलारस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने संबंधी संभावना जताने वाली खबरों को भी कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने आधारहीन बताया है।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कुछ मीडिया संस्थान से इस आशय की खबरें आईं कि भोपाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि किसी कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए। इस खबर के वायरल होते ही सिंधिया से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बाकायदा अपने सोशल हैंडल से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कहा गया कि इस आशय की खबरें नितांत आधार हीन हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी बैठक में इस तरह की कोई बात नहीं की है। इस खबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी तक को टैग किया गया है।
ठीक इसी तरह का एक घटनाक्रम शुक्रवार को ही तब सामने आया जब कुछ प्रिंट मीडिया में इस आशय की खबरें सामने आई कि कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जो की हाल ही भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए हैं और तब से ही वे शिवपुरी विधानसभा सीट से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके बारे में बताया गया कि उन्हें कांग्रेस कोलारस विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है। जबकि यह तथ्य है कि वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं, उनका दीवार लेखन हो चुका है और ग्रामीण अंचल के दौरे भी लगभग समस्त विधानसभा क्षेत्र में हो चुके हैं, इन हालातों में वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी छोड़कर किसी अन्य सीट के ऑफर को स्वीकारेंगे इसकी संभावना न के बराबर है। जब इस संबंध में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि सम्भवत: कुछ समाचार पत्रों ने मेरे मौजूदा विधानसभा क्षेत्र कोलारस को ध्यान में रखते हुए संभावना के आधार पर इस आशय की खबर प्रकाशित कर दी है, जिस पर मुझे कुछ नहीं कहना नवरात्रि को कांग्रेस की एक सूची आ जाएगी जिसमें सब कुछ स्पष्ट हो जाना है, इसलिए अभी से इस तरह के कयासों पर ज्यादा कोई चर्चा करना औचित्यहीन है।