-कालेज के गेट से लेकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भी होने लगे अवैध कब्जे
शहर के मेडिकल कॉलेज के आसपास बड़े पैमाने पर सरकारी भूभाग खसरा नम्बर 256 में इन दिनों अतिक्रमणों का जाल फैलाया जा रहा है। हालत यह है कि सामने ही तहसील है और प्रशासन की नाक के नीचे ही यह सब सरकारी भूमि पर खुलेआम हो रहा है। सरकारी रकबे पर जिन दुकानों की श्रृंखला को रोपा गया है उनकी हकीकत यह है कि यहां कुछ पूर्व रसूखदार नेता और दबंग गोरखधंधे में शामिल हैं जो कि सामने की सरकारी भूमि को अपना बता कर वहां गुमटियां स्थापित करा कर इन गुमटियों से किराये के तौर पर मोटी रकम दुकानदारों से बसूल रहे हैं। स्थिति यह है कि मेडिकल कालेज के गेट से शुरु होकर यह कब्जे अब थीम रोड के आसपास के क्षेत्र को भी अपनी जकड़ में ले चुके हैं। सूत्रों की माने तो इस पूरे खेल में तहसील से लेकर नपा तक का खेल चल रहा है इनसे वसूली भरपूर हो रही है। कार्रवाई के नाम पर कोई कुछ भी करता है तो रसूखदार कब्जेधारक उनसे डील कर मामले को वहीं रफा दफा कर देते हैं। कुल मिलाकर इस पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध कब्जों का शुरु हुआ यह सिलसिला हाउसिंग बोर्ड कालोनी के भीतर भी देखा जा सकता है जहां हाउसिंग वोर्ड के रिहायशी भवनों के सामने सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जे कर घर बना लिए हैं और रिहायशी उद्देश्य के परे यहां लोगों ने इन घरों को अवैध रुप से व्यावसायिक परपज से भी उपयोग करना शुरु कर दिया है। प्रशासन मेडिकल कॉलेज के आसपास कब्जाई जा रही भूमि को मुक्त कराने की बजाए चुप्पी ओढ़े हुए है।
इनका कहना है-
हमने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानों का संचालन करने वाले कब्जाधारकों को नोटिस दिए हैं। इसके बाद यदि उनकी ओर से कोई संतुष्टिकारक जवाब नहीं आता तो उनके विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थ शर्मा, तहसीलदार शिवपुरी