- ट्रक का टायर फटने से हुई दुर्घटना केबिन में फंसे रह गए दोनो
- दमकल के पहुंचने से पूर्व ही जलकर खाक हुए दोनों के शव
धनतेरस की सुबह मंगलवार को जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर आगरा मुम्बई राष्ट्रीय फोरलेन राजमार्ग के खूबत ओवर ब्रिज पर प्याज से भरे एक ट्रक का टायर फटने से यह ट्रक सड़क पर पलट गया जिसमें लगी आग के चलते ट्रक के चालक और क्लीनर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। दोनों ट्रक स्टाफ के सदस्य ट्रक के केबिन में ही फंसे रह गए उन्हें निकाला नहीं जा सका। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और कलेक्टर रविन्द्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन ने मौके पर दमकल भी भेजीं मगर तक तक दोनों लोगों की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि ट्रक प्याज भरकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है खूबत ब्रिज पर टायर फट जाने से ट्रक रोड़ पर ही पलट गया। ट्रक में सवार ड्राइवर रिजवान अंसारी 32 और क्लीनर मोनू बड़क 32 केबिन में फंसे रह गए ये दोनों घायल हो गए थे दोनों ने ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश भी की, तभी ट्रक में आग भड़क गई और दोनों जिंदा जल कर केबिन में ही मर गए। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया दोनों के शव बुरी तरह जल गए।पुलिस ने शवों को निकालकर एसडीईआरएफ और क्रेन की मदद से हाईवे से ट्रक को हटाया। इसके बाद हाईवे का ट्रैफिक शुरू करवाया। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।
यहां बता दें कि उक्त क्षेत्र में सड़क के डिजाइन में खामी के चलते अब से पूर्व भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।