सिख श्रद्धा के प्रमुख केंद्र स्थानीय पड़ोरा गुरुद्वारा में आज से होला महल्ला कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया होला महल्ला की धूम 3 दिनों तक रहेगी । गुरुद्वारा में पिछले एक पखवाड़े से जोरदार तैयारी चली हैं । संत बाबा हाकम सिंह जो पड़ोरा गुरुद्वारा के प्रबंधक हैं वे स्वयं सारी व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं । होला मोहल्ला में न केवल शिवपुरी के बल्कि आसपास गुना ,अशोकनगर ,दतिया, ग्वालियर,भिंडऔर मुरैना तक से सिख श्रद्धालु शामिल है । साथ ही प्रदेश के बाहर के भी सिख समाज के लोग होला महल्ला का लुत्फ उठाने के लिए यहां आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आते हैं। होला महल्ला कार्यक्रम महोत्सव भाई बाला जी संधु में आयोजन 24 मार्च से 27 मार्च 2024 तक होगा। इस कार्यक्रम में पंथ के महान जत्थे गुरुद्वारे भाई बाला जीसंधु में आकर्षित करेंगे।बाबा हाकम सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार 24 मार्च को सुबह 9.15 बजे: जत्थेदार बाबा बलविंदर सिंह जी शहीद एवं जत्थेदार लक्खा सिंह जी की याद में भोग श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया । उसके बाद 11.15 बजे से 3.15 बजे तक होला महल्ला का आयोजन प्रारम्भ हुआ

सोमवार 25 मार्च को रात्रि 7.35 बजे से 8.35 बजे तक: आतिशवाजी रोशनाई का आयोजन होगा । रात 9.15 बजे से 12.15 बजे तक । मंगलवार 26 मार्च को प्रातः 9.15 बजे: भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन होगा । संत कालसा स्पोर्ट्स क्लब दुबली तरन तारन (पंजाब) एवं माझा कालसा स्पोर्ट्स क्लब गुरदासपुर (पंजाब) से आकार अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे ।अंत में रविवार 27 मार्च को प्रात: 10.15 बजे: अमृत संचार का आयोजन होगा।
स्टेज सेकेट्री: सेंचुरीदार भाई स्टेडियम सिंहजी कोलारस वाले रहेंगे अनुमति के बिना कोई भी मंच पर नहीं जाएगा । अन्य किसी भी कार्यक्रम को समय नहीं दिया जायेगा। किसी भी प्रकार के नशे के साथ गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं होगा। गुरु का लंगर अटूट बँटेगा । वाहन चालकों की सेवा कोलारस संगत द्वारा की जाएगी।