-गली मोहल्लों में सजे पाण्डाल स्थापित हुए श्रीजी, घर घर भी विराजे
– गणेश झांकियों की भी शुरुआत, हर तरफ उत्सव
पिछले कई दिनों से गणेश महोत्सव पर्व की तैयारियां शिवपुरी सहित अंचल भर में की जा रही थीं और आज गणेश चतुर्थी पर अंचलवासियों का इंतजार खत्म हो गया और शहरवासी अपने-अपने घरों गली मोहल्लों और चौराहों पर श्रीजी की प्रतिमा स्थापित करने में जुट गए।सुबह से ही ढोल-बाजे और डीजे की धुनों पर भगवान गणेश के विमान निकाले गए जिनके स्वागत में शहरवासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए और पूजा पाठ कर शुभ मुहूर्त में भगवान की प्रतिमाओं को पाण्डालों में स्थापित किया। गणेश महोत्सव की धूम दस दिनों तक रहेगी और सुबह शाम आरती के साथ-साथ झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा और जगरात्रों का सिलसिला भी चलेगा।
सोमवार से ही यहां के फिजिकल क्षेत्र में से ही प्रतिमा निर्माण स्थलों पर भक्तों का जमावड़ा लगना जारी रहा जो रात तक चला और मंगलवार को सर्वाधिक भीड़ यहां गणपति भक्तों की देखी गई जिसमें उत्साही युवाओं का जोश देखते ही बना, डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया के उदघोष के साथ सड़कों पर नाचते गाते युवाओं की इन टोलियों ने शहर को पूरी तरह से गणपति के रंग में रंग दिया। ये टोलियां जो अपने प्रिय गजानन को सार्वजनिक पण्डालों में जाने के लिए आतुर नजर आ रही थीं। जोर-जोर से भगवान गणेश के जयकारे लगा रहे थे, वहीं कुछ लोग ढ़ाले.नगाड़े और डीजे लेकर सुंदर विमानों में भगवान की प्रतिमा को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने-अपने पाण्डालों की ओर रवाना हो रहे थे।शहर में आज उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। चारों ओर धार्मिक गीतों के स्वर गूंज रहे थे। यह सिलसिला देर रात तक चलेगा। शहर में प्रतिमा निर्माण स्थलों के साथ मुख्य बाजारों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री दुकानदारों द्वारा की जा रही थी।
सबसे हटके यदि कहीं भीड़ थी तो वह फिजिकल क्षेत्र पर थी जहां चित्ताकर्षक मुद्राओं में गणपति की मिट्टी से निर्मित की गई प्रतिमाओं को ले जाने के लिए होड़ सी लगी दिखाई दी।बड़ी प्रतिमाओं की बुकिंग पहले ही कर चुके थे जो अपने विमान सजाकर भगवान की प्रतिमा को लेकर अपने घरों और पाण्डालों की ओर रवाना होते देखे गए। शहर में अनेक स्थानों पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गईं हैं और बड़े.बड़े पाण्डाल लगाकर विद्युत साज.सज्जा भी की गई। दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख स्थान नरसिंह मंदिर टेकरी कमलागंज कलारबाग जलमंदिर न्यू ब्लॉक सुभाष चौक नीलगर चौराहा राधारमण मंदिर शीतला माता मंदिर पुरानी शिवपुरी भैरोबाबा मंदिर फि जीकल रोड इंद्रा कॉलोनी दर्पण कॉलोनी 27 नंबर कोठी सहित अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा।
-झांकियों की शुरुआत भी शहर में-
अनंत चतुर्दशी तक आगामी दस दिनों में शिवपुरी शहर सहित जिले भर में उत्सव का माहौल रहेगा और इसके साथ-साथ सुंदर और मनमोहक झांकियां भी कई स्थानों पर लगाई जाएंगी। जिन्हें देखने के लिए रात्रि में लोग उमड़ पड़ते हैं जिससे रात्रि में भी चहल.पहल बनी रहती है।गणेश महोत्सव कार्यक्रम में समिति द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तलए अध्यक्ष तेजमल सांखला महासचिव महेंद्र रावत सचिव मुकेश आचार्य मीडिया प्रभारी बृज दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 सितम्बर से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शहर भर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर विभिन्न झांकी मंडलों द्वारा पांडाल लगाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा व आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अचल झांकी प्रतियोगिता 22 सितंबर से प्रारम्भ होकर 26 सितंबर तक रहेगी। मुख्य कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय होगाए समिति ने सभी धर्म प्रेमीबंधुओं समाज सेवी संगठनों व नगर के नागरिकों से हर वर्ष की भांति मिलकर धूमधाम से मनाने की अपील की है।
ईको फ्रेण्डली गणेश प्रतिमाओं को भी लोगों ने किया पसंद
पीओपी गणेश प्रतिमाओं के बीच माटी से बने ईको फ्रेण्डली गणेश की रही डिमाण्ड

प्रतिबंध के बाबजूद भी मुख्य बाजारों में लगी प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्ति की दुकानें जमकर लगीं प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हालांकि ईको फ्रेण्डली गणेश प्रतिमाओं की विक्री भी यहां खूब हुई लेकिन पीओपी गणेश की विक्री पर रोक न लग पाने से इस बार विसर्जन के दौरान जल स्त्रोतों का प्रदूषित होना तय है। हाथ ठेलों पर भी बाजारों में गणेश मूर्तियों का विक्रय बीच बाजार में किया गया जिससे जाम की स्थिति बनी रही।