- पैसे लेने वाले दलाल भी आए कार्यवाही की लपेट में
शिवपुरी शहर में जमीन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने होटल कारोबारी एवं कांग्रेस नेता नरेंद्र जैन भोला की रिपोर्ट पर से चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है उनमें पोहरी से बसपा से चुनाव लड़े प्रद्युम्न वर्मा भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता नरेंद्र जैन भोला का कहना है कि उनके साथ 85 लख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला हेरिटेज होटल के संचालक नरेंद्र जैन भोला निवासी राजेश्वरी रोड ने कोतवाली पुलिस को एक आवेदन दिया जिसमें बताया कि उन्होंने प्रद्युम्न वर्मा, दीपक वर्मा पुत्र स्वर्गीय सरवन लाल वर्मा निवासी हाथी खाना के पीछे वार्ड क्रमांक 2 में 3000-3000 वर्ग फीट कुल 6000 वर्ग फीट के प्लाट भूमि सर्वे नंबर 80/4 की भूमि को 2250 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से क्रय करने का सौदा किया था।
इस सम्बंध में एडवांस राशि 10 लाख रुपए दी गई। दिनांक 20 जनवरी 2023 को 30 लाख रुपए देने तथा 1 मार्च 2023 को 9 मई 2023 को दीपक वर्मा को चेक के माध्यम से आरटीजीएस के माध्यम से 500000 दिनांक 9 मई 2023 को ही प्रद्युम्न वर्मा के खाते में चेक के माध्यम व आरटीजीएस के माध्यम से 500000 बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा शिवपुरी से ट्रांसफर करने तथा 500000 प्रद्युम्र वर्मा दीपक वर्मा के कहने पर गौरव पचोरी और नरेंद्र अग्रवाल को संयुक्त रूप से 4 जुलाई 2023 एवं 20 लाख रुपए प्रद्युम्न वर्मा एवं दीपक वर्मा के कहने पर 10 अप्रैल 2023 को गौरव पचोरी और नरेंद्र अग्रवाल को दिए तथा 8 अगस्त 2023 को प्रद्युम्न वर्मा एवं दीपक वर्मा के कहने पर गौरव पचोरी निवासी गौतम विहार कॉलोनी शिवपुरी और नरेंद्र अग्रवाल निवासी मनिहार टोल के पास को 10 लाख रुपए दिए। इसके उपरांत जब प्लॉट की रजिस्ट्री करने की बात सामने आई तो उक्त लोग टालमटोल करने लगे। नरेंद्र जैन भोला ने इस संबंध में पुलिस को जो आवेदन दिया। पुलिस ने इस पर से प्रद्युम्न वर्मा दीपक वर्मा, गौरव पचोरी और नरेंद्र अग्रवाल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420,406, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।