केपी सिंह पिछोर और वीरेन्द्र को शिवपुरी से प्रत्याशी बताने वाली सूची फर्जी

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया कुत्सित हथकण्डे अपनाने का आरोप

मध्य प्रदेश मेंं कांग्रेस प्रत्याशियों को बदले जाने संबंधी लिस्ट शनिवार को सोशल साइट पर इस कदर वायरल हुई कि लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में तो राजनैतिक हड़कम्प की स्थिति बन गई। इस वायरल सूची को कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज से फर्जी बताते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी की कुत्सित मानसिकता का परिचायक बताया है। इस फर्जी सूची को एआईसीसी लैटर हेड पर इस तरह से बनाया गया है कि यह देखने में असली प्रतीत हो।

सेंट्रल इलेक्शन कमिटी के जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल के कथित हस्ताक्षर से जारी इस सूची में मध्य प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल होना बताया गया है जिसमें शिवपुरी और पिछोर के अलावा सेवड़ा, अमला और शुजालपुर सीटें भी शामिल है। इस लिस्ट को लेकर शिवपुरी में हड़कंपपूर्ण स्थिति इसलिए निर्मित हो गई क्योंकि इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी से केपी सिंह कक्काजू के स्थान पर वीरेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा पिछोर विधानसभा सीट से अरविंद लोधी के स्थान पर केपी सिंह कक्काजू को प्रत्याशी बताया गया है। यह वायरल सूची 25 अक्टूबर 2023 की तिथि में जारी होना बताया गया है जबकि सोशल मीडिया पर यह सूची 28 अक्टूबर को ही सामने आई है जिसके चलते भारी भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई।

मप्र कांग्रेस ने किया खण्डन

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहां है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी कर अपना कुत्सित रूप दिखा रही है। कांग्रेस उम्मीदवारों की हर सूची कांग्रेस के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से जारी की जाती है। बीजेपी के दुष्प्रचार और उनके षड्यंत्र से सचेत रहें, सावधान रहें, चौकन्ना रहें। इस ट्वीट को डीजीपी मध्य प्रदेश के लिए भी टेग किया गया है साथ में वायरल सूची को फर्जी बताते हुए फर्जी सूची का फोटो भी पोस्ट किया गया है।

Share this article >
Rahil Sharma
Rahil Sharma
Articles: 95

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading