-आप प्रत्याशी ने चुनाव से पूर्व ही मैदान छोड़ा
-भाजपा ने सभी गुटों को साधने दिया पोस्टर में नेताओं को स्थान
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। आप प्रत्याशी पहले ही भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे चुका है, हालांकि यहां बसपा भी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के केपी सिंह कक्काजू और भाजपा के देवेन्द्र जैन के मध्य है।
भाजपा ने अपने प्रचार रथ जहां पहले ही मैदान में उतार दिए वहीं कांग्रेस ने अब जाकर शहर में प्रचार वाहन उतारे हैं। अभी तक शिवपुरी विधानसभा में किसी भी दल से कोई स्टार प्रचारक सभा लेने नहीं आया है जबकि पड़ोसी विधानसभा क्षेत्रोंं पिछोर, कोलारस, पोहरी और करैरा में भाजपा की ओर से क्रमश: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल चुनाव अभियान में ताकत झोंक चुके हैं। शिवपुरी के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन को अपने प्रचार अभियान में प्रदेश के तमाम नेताओं के पोस्टर्स से काम चलाना पड़ रहा है। शहर के माधव चौक चौराहे पर सभी पार्टियों के पोस्टर्स होर्डिंग्स लग चुके हैं। इन होर्डिंग्स में भाजपा प्रत्याशी ने सभी बड़े नेताओं जैसे शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य, यशोधरा राजे सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर के फोटो लगा कर सभी ध्रुवों को साधने का प्रयास किया है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने कांग्रेस के किसी भी नेता का पोस्टर होर्डिंग अपने साथ लगाने से साफ परहेज किया है। उनके पोस्टर्स से कोई यह अनुमान नहीं लगा सकता कि कांग्रेस प्रत्याशी किस गुट के हैं, इस तरह के पोस्टर्स के माध्यम से केपी सिंह कांग्रेस की गुटीय एकता के साथ साथ अपने स्वयं की छवि के बूते मतदाताओं से वोट हासिल करने का संदेश दे रहे हैं। अब बदलेगा शिवपुरी….के ऐलान के साथ उनके पोस्टर पर सिर्फ और सिर्फ केपी सिंह का ही फोटो है।