- साल भर पहले चिन्हित किए थे जो स्थान वे पड़े वीरान
शहर भर में हजारों की संख्या में आटो संचालित हैं मगर एक भी स्थान ऐसा नहीं जिसे व्यवस्थित आटो स्टैण्ड का नाम दिया जा सके। गत वर्ष जरुर इस सम्बंध में पालिका और यातायात पुलिस ने एक संयुक्त कवायद की थी जिसके तहत शहर में आटो स्टेण्ड के लिए 10 स्थानों पर चिन्हित किए गए थे लेकिन यह एक दो दिन चली कवायद बेनतीजा साबित हुई है, आज शहर भर में बाजारों और बीच सड़कों पर बेतरतीब आटो वाहनों की भीड़ खड़ी देखी जा सकती है। इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इससे बाजारों में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है साथ ही अराजकता के हालात बन रहे हैं।
इन 10 स्थानों पर खड़े होने थे ऑटो
शिवपुरी शहर में यातायात पुलिस और नपा ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जिन स्थानों को ऑटो स्टैंड के तौर पर विकसित करने पर संयुक्त सहमति जताई उनमें जिला अस्पताल के सामने, पोहरी बस स्टैंड, ग्वालियर बायपास, गुना बाईपास, आईटीआई तिराहा, झांसी तिराहा, दो बत्ती चौराहा, फि जिकल तिराहा, पुराना बस स्टैंड एवं न्यू ब्लॉक को चिन्हित किया गया था।शुरुआती चरण में इन 10 स्थानों पर ऑटो स्टैंड नगर पालिका द्वारा तैयार किए जाने थे, और यहीं से ऑटो का संचालन होना था। नपा आटो स्टेण्ड नहीं बना पाई माधव चौक पर हालत यह है कि बीच सड़क पर टोडरमल पेट्रेाल पम्प के सामने जाम के हालात सुबह से रात तक इन आटो की कतारों से बनते हैं।