भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने आज शिवपुरी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए खुद के एजेण्डे में शिवपुरी की शांति और सुरक्षा को बरकरार रखने पर जोर दिया। उनसे जब पूछा गया, कि अपने 5 साल के विधायक काल में उन्होंने एक भी प्रश्र विधानसभा में नहीं पूछा इसे क्या माना जाए तो देवेन्द्र जैन ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा, शिवपुरी के मुद्दे विधानसभा में गूंजेंगे और आप लोग इसके लिए सम्मान भी करेंगे। उन्होंंने अपनी जीत के प्रति सीना ठोंक कर कहा कि नो डाऊट, नो गुंजाइश…। उन्होंने सिंध पेयजल परियोजना के भ्रष्टाचार के लिए पूर्व नपाध्यक्ष के कार्यकाल को दोषी ठहराया।
नामांकन दाखिल कर देवेन्द्र ने ठोका सीना, बोले जीत की सम्भावना पर वोले नो डाऊट, नो गुंजाइश..
सिंध की नाकामी का ठीकरा पूर्व नपाध्यक्ष के सिर फोड़ा