– शाला में छतों से गिर रहा है मलवा, उधड़ रहा प्लास्टर
शिवपुरी के नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में हालत खराब है बारिश के मौसम में छतों से पानी गिर रहा है तो प्रांगण लबालब हो रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों का एक दल मंगलवार को शासकीय आदर्श नगर कउमावि में निरीक्षण को पहुंचा, जहां कल से पानी भराव हो रहा है, और जिस पानी की निकासी की गत रोज एसडीआरएफ टीम ने अनदेखी करते हुए हाथ खड़े कर लिए थे। अधिकारियों का यह दल जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डीईओ, डीपीसी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शामिल थे जब शाला पहुंचा तो वहां पानी भरा देख जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह ने आदर्श नगर हायर सेकण्डरी की प्राचार्य अनीता खण्डेलवाल को निर्देश दिए कि वे एक टिल्लू खरीद कर स्कूल प्रांगण से पानी की निकासी की व्यवस्था करें। दरअसल अधिकारियों का यह दल यहां स्कूल निरीक्षण को नहीं बल्कि स्कूल में स्वाधीनता दिवस पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा था। अधिकारियों को खुद जब इस पानी का सामना करना पड़ा तो वे टिल्लू पम्प से पानी निकासी का सुझाव देते नजर आए। यहां बता दें कि स्कूल भवन की हालत जर्जर है और यहां पानी का भराव इस कदर से है कि समूची बस्ती का पानी यहां घुसता है जिसे टिल्लू पम्प तो क्या बड़े मोटर पम्प से निकालना भी मुश्किल है। शाला में भवन के अभाव में कक्षाओं का संचालन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है।