भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल के सप्ताहों में अपनी हरकत और व्यवहार की वजह से प्रशंसकों और विशेषज्ञों की आलोचना का शिकार रहे हैं।
हार्दिक पण्ड्या अपनी टीम की खिलाडिओ को गाली देते नज़र आते हैं जिसकी आवाज़ स्टंप माइक में रिकॉर्ड भी कई बार हुई है, यह एक बार नहीं कई बार देखा गया है, लोग इस चीज़ को बिलकुल पसंद नहीं कर रहें हैं।
पांड्या को उनके चयन के फैसलों के लिए भी आलोचना मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हार के बाद पण्ड्या पर और सवाल उठ रहे हैं लोगों का कहना है की IPL जीतने से आप महान कप्तान नहीं बन जाते हैं और अभी पिछले कुछ समय से पण्ड्या के इंटरव्यू में जवाब सुनकर लोग बिलकुल खुश नहीं हैं, क्योंकि वो उसमे काफ़ी ख़राब एटीट्यूड से जवाब देते नज़र आ रहें हैं।
पण्ड्या अपने इंटरव्यूज़ में काफ़ी रूड और एर्रोगंट जवाब दे रहे हैं, उनके जवाब किसी को पसंद नहीं आ रहें हैं। पांड्या हाल के महीनों में अच्छी फॉर्म में भी नज़र नहीं आ रहे हैं। पांड्या का व्यवहार और जवाब देने के तरीक़े उनके लिए दिक़्क़त बन सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि पांड्या एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनके पास भारतीय टीम के लिए एक महान संपत्ति बनने की क्षमता है। हालांकि, उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना और शीर्ष स्तर पर सफल होने के लिए अपना व्यहवार सुधारना होगा।
हार्दिक पांड्या कि कुछ अन्य आलोचनाएँ
1). अभी वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ मैच में तिलक वर्मा को अपने अर्ध शतक के लिए एक रन चाहिए था, उस समय पण्ड्या ने तिलक को स्ट्राइक नहीं दी और दूसरी ओर से मैच जिताए दिय, जिससे क्रिकेट प्रेमी खुश नहीं हैं और बोल रहें है की अगर विराट या धोनी होते तो वह तिलक वर्मा को अपना अर्ध शतक पूरा करने देते। क्यूकी तिलक वर्मा एक नए खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम का भविष्य हैं इससे उन्मे और आत्मविश्वास बढ़ता।
2). ईशान किशन जो अच्छी फॉर्म में चल रहें थे उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया।
3). बॉलरस को टीम में खिलाया गया लेकिन उनसे बॉल फ़िकवाई नहीं गई, इसे लोग बुरी कप्तानी के रूप में देख रहें हैं।
4). हार्दिक पण्ड्या IPL में अपने सीनियर प्लेयर्स पर भी चिल्लाते नज़र आए हैं, जिनमे से एक हैं मोहम्मद शामी।
हार्दिक पांड्या के कुछ ख़राब जवाब
1). पण्ड्या से जब बोला गया की भारतीय टीम बाइलेटरल सीरीज वेस्ट इंडीज से कभी हारी नहीं हैं तो पण्ड्या ने कहा “it’s okay to be unique” “अलग होना भी सही होता हैं” जिसको सुनकर किसी को अच्छा नहीं लगा।
2). ऐसे ही एक बार उन्होंने कहा था की मुंबई इंडियंस के पास स्टार प्लेयर्स हैं वो स्टार्स बनाते नहीं हैं, तब लोगो का कहना था की हार्दिक पण्ड्या खुदको देखो, आपको भी मुंबई ही लाई थी।
क्रिकेट फैन्स पण्ड्या से बिलकुल भी ख़ुश नहीं हैं, और अधिकतर यही चाहते हैं की उन्हें कैप्टेंसी नहीं दी जाए।