शिवपुरी से सिंधिया की अटकलों पर लग गया विराम
कांग्रेस पहले ही पांचों सीटों पर घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
काफी लम्बे इंतजार के बाद अंतत: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी। शिवपुरी जिले की शेष रही तीन सीटों पर पिछले लम्बे समय से चला आ रहा संशय अब समाप्त हो गया है। भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है, जाहिर है कि वे अब पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका में समूचे प्रदेश में नजर आऐंगे। कांग्रेस ने शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की सम्भावनाओं को भांपकर केपी सिंह को शिवपुरी सीट से मैदान में पहले ही उतार दिया था, अब जबकि लिस्ट सामने आई तो शिवपुरी से भारतीय जनता पार्टी ने 1993 में शिवपुरी से विधायक रह चुके देवेन्द्र जैन पत्तेवालों को मैदान में उतारा है। जिससे अब इस सीट पर केपी सिंह विरुद्ध देवेन्द्र जैन के मध्य चुनावी संघर्ष होगा।कोलारस विधानसभा सीट पर एक वार फिर से सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक महेन्द्र यादव को भाजपा ने मैदान में उतारा है। यह टिकट पूर्व से अपेक्षित था,हांलांकि यह पहली बार है कि कोलारस विधानसभा में यादव विरुद्ध यादव के बीच मुकाबला होगा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने भी कोलारस सीट से पूर्व में सिंधिया निष्ठ रहे और हाल ही भाजपा में शामिल हुए बैजनाथ यादव को टिकट दिया है। ऐसे में इस सीट पर अब यादव विरुद्ध यादव मुकाबले मे हैं। पोहरी विधानसभा सीट से भाजपा ने सिंधिया समर्थक विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा पर विश्वास जताया है और उन्हें टिकट दिया है। ऐसे मे अब पोहरी में एक बार फिर सुरेश रांठखेड़ा का मुकाबला तीसरी बार कैलाश कुशवाह के साथ होगा, पूर्व में 2018 और 2020 में बतौर बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह सुरेश रांठखेड़ा से हार चुके हैं मगर इस बार पोहरी सीट पर बसपा से धाकड़ किरार उम्मीदवार प्रद्युम्र बछौरा ने कांग्रेस से बगावत कर टिकट हासिल किया है ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है। रह गईं करैरा और पिछोर विधानसभा सीटें तो यहां पहले ही दोनों पार्टियां क्रमश: करैरा से रमेश खटीक भाजपा से विधायक प्रागीलाल जाटव कांग्रेस से, पिछोर सीट से प्रीतम लोधी भाजपा से और अरविंद लोधी कांग्रेस से डिक्लीयर कर चुकी हैं। इस प्रकार से दोनों प्रमुख दलों ने पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है।
शिवपुरी जिले के टिकटों में सिंधिया की जमकर चली, तीन टिकट सिंधिया के खाते से –
टिकटाबंटन में शिवपुरी जिले में सिंधिया पांच में से दो सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कराने में सफल रहे हैं। पोहरी से सुरेश रांठखेड़ा और कोलारस से महेन्द्र यादव को सिंधिया के बूते ही बजन मिला है तो शिवपुरी से देवेन्द्र जैन भी सिंधिया की हरी झण्डी के बाद टिकट हासिल कर पाए हैं। पिछले कई महीनों से देवेन्द्र जैन पत्तेवाले सिंधिया के दिल्ली बंगलों पर चक्कर लगा रहे थे। इस लिहाज से देखें तो देवेन्द्र जैन को भी सिंधिया के इशारे पर ही टिकट मिला है।