कारों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों का नया पैटर्न
-पुलिस की रात्रि कालीन गश्त में कसावट की मांग
शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र में रात्रि के समय पुलिस की गश्त को चुनौती देते बदमाशों के गिरोह सीरियल क्रम में वारदातों को अंजाम दे रहा है। इनमें एक ऐसा गैंग सामने आया है जो कालोनियों में घरों के सामने खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर उनमें से सामग्री चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। तो एक गैंग सरेआम सार्वजनिक पार्कों के भारी भरकम गेट से लेकर अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहा। पुलिस ऐसे प्रकरणों को स्मैकचियों की करतूत बता रही है। बदमाशों के हौसले बुलन्दी पर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 18 और 19 जून की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने शहर की विवेकानंदपुरम कालोनी में धाबा बोला और यहां घर के सामने खड़ी एक फारर्च्यूनर कार को अपने निशाने पर लेते हुए कार के शीशों को ताबड़तोड़ ढंग से भारी राड से तोड़ कर उसमें रखे बैग को गायब कर दिया। कार के साईड के शीशे और पीछे के शीशे में राड से प्रहार कर उन्हें चकनाचूर करने वालों की संख्या एक से अधिक बताई जा रही है। यहां यह गैंग वारदात को अंजाम देने में सफल रहा। हालांकि फिजिकल थाना पुलिस ने धारा 427 आईपीसी के तहत केस तो दर्ज किया, मगर वारदात को अंजाम देने वालों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी थाना क्षेत्र में की अशोक बिहार के सामने वार्ड 31 के दुर्गा पार्क के भारी भरकम लोहे के गेट भी तीन बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश रैकी कर चोरी कर ले गए। ये बदमाश दिन में रैकी कर रात को यह गेट ले उड़े। इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इससे पूर्व इसी फिजिकल क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक वाहन के पहिए खोल लिए जब जनता ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो पुलिस ने स्मैकची बता कर मामला ठण्डे बस्ते कर दिया था। क्षेत्र की जूडिशियरी कालोनी के सामने रात के 12 बजे तक आवारा और संदिग्धों की टोलियां नपा की कुर्सियों पर नशे के डोल लेती जमी रहती हैं। इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से संदिग्धों की धमचक भी देखी जा रही है। पुलिस के कैमरों और गश्त को दुरुस्त करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कप्तान से की है।