Badarwas News – राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के पालन में एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप विकासखंड बदरवास के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 और 2 के छात्र-छात्राओं के लिए एफएलएन मेला आयोजित किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित मेलों में पालक गण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
बीआरसी बदरवास ने बताया कि यह एक अनूठी पहल है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु सहायक है।
स्कूली परिवेश में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होती हैं। जिसको पूर्ण मनोयोग से बच्चों एवं पालक की सहभागिता के साथ एफएलएन मेला प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में विधिवत 14 सितंबर को संपन्न हुआ।
बीआरसी अंगद तोमर ने बताया कि मेले के आयोजन में कक्षा पहली, दूसरी के बच्चे एवं अभिभावकों की सहभागिता के साथ प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शाला समय पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 6 स्टाल लगाए गए। पांच स्टॉल में बच्चे के द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गई।
विकासखंड स्तरीय मेले में पहले स्टॉल पर बच्चों की पंजीयन किए गए। उसके बाद अन्य पांच स्टॉल शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना, कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आकलन किया गया।
द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर था जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाना गतिविधियां आयोजित की गई। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर था जिसमें चित्र वाचन के आधार पर प्रश्नों के जवाब देना कोई भी पांच चीज पूछी गई।
चित्र में क्या हो रहा है आदि एवं पढ़ना जैसे शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य का पढ़ना आदि के जवाब बच्चों के द्वारा दिए गए। चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर था जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जमा घटा प्रश्नों के जवाब बच्चों के द्वारा दिए गए।
पंचम स्टॉल बच्चों का कोना लगाया गया था जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास जैसे अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास की गतिविधियां थी। बच्चों की सहभागिता के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अभिभावकों को सम्मानित कर रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।