घटना के बाद हड़ताल पर बैठे आदिवासी
शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरदा गणेश के पास जंगल की भूमि पर टपरिया डाल रहे आदिवासियों पर टामकी गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर खूनी हमला कर दिया जिसमें लगभग आधा दर्जन आदिवासी बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस अपने साथ पुलिस वाहन में लेकर गई है। घटना के बाद पूरे गांव में दबंगों की दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। सहरिया क्रांति ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
जानकारी अनुसार कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामदेहरदा गणेश के सहरिया पास ही स्थित गुरु महाराज के स्थान के पास अपनी टपरिया बना रहे थे । उसी समय समीपस्थ गांव टामकी से दबंग योजनाबद्ध तरीके से आदिवासियों पर हमला करने आ गए। उन्होंने वहां टपरिया बना रहे आदिवासियों पर दहशत बनाने के लिए पहले तो हवाई फायर किए लेकिन जब आदिवासी नहीं डरे लोगों ने एक राय होकर उन पर लाठियों से हमला बोल दिया इस हमले में रामनिवास आदिवासी मुरारी आदिवासी लखन आदिवासी के गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद कोलारस थाना पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से घायलों को लेकर कोलारस की ओर रवाना हो गया घटना के बाद पूरे हरदा गणेश गांव में दबंगों की दहशत कायम हो गई है और उन्हें भय सता रहा है कि रात्रि में भी यह तो दबंग उनके घरों पर हमला कर सकते हैं। मामले की जानकारी सहरिया क्रांति को ग्रामीणों ने दी। उसके बाद सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन ने पुलिस प्रशासन से तत्काल दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।