- पिछोर सीट पर जीत की जुगत लगाने में जुटी भाजपा, महिला सम्मेलन में आएंगे सीएम
- पिछले आधा दर्जन चुनावों में लगातार मिली है हार
पिछोर सीट पर BJP एक बार फिर से दो बार के पराजित प्रत्याशी प्रीतम लोधी पर दांव खेल रही है। 17 अगस्त 22 को कथा वाचकों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रीतम को ब्राम्हण वर्ग की नाराजगी को दर किनार कर भाजपा ने ठीक एक साल बाद 17 अगस्त 23 को टिकट का तोहफा दिया है। इसके बाद सीएम प्रीतम को पिछोर से ताकत देने खुद 21 अगस्त को पिछोर पहुंच रहे हैं। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पिछोर आ रहे हैं।
21 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। पिछोर विधानसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पिछोर में होने वाले महिला सम्मेलन में शिवराज और महाराज एक साथ मंच पर नजर आएंगे।
महिला सम्मेलन और विकास कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम
सीएम पिछोर में इस कार्यक्रम में 145 करोड़ की सनघटा मध्यम परियोजना और विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। एक दिन पहले ग्वालियर संभाग आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पिछोर का दौरा कर सीएम की सभा और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं।
लगातार BJP को मिल रही है करारी हार
पिछोर विधानसभा सीट को BJP पिछले 6 चुनावों में बार से नहीं जीत पाई है। यहां से पिछले 6 बार से कांग्रेस के नेता केपी सिंह विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं। लोधी बाहुल्य वाली पिछोर सीट पर काँग्रेस विधायक केपी सिंह को भाजपा उस समय भी नहीं हरा पाई थी जब उमा भारती के दौर में उनके भाई स्वामी प्रसाद लोधी यहां से चुनाव लड़े थे और तब भाजपा की लहर के बावजूद वे 17 हजार से अधिक मतों से पराजित हुए थे। अब शिवराज और महाराज की यह जोड़ी क्या कुछ करतब करती है यह देखना काबिले गौर होगा।