शिवपुरी में टमाटर के दाम आधे से भी कम हो गए, लेकिन प्याज पर छाने लगी महंगाई
शिवपुरी।
आलू, प्याज और टमाटर रसोई की मुख्य सब्जियां मानी जाती हैं और जब इनके दाम बढ़ने लगते हैं तो बजट भी बिगड़ता है, चर्चाएं भी होने लगती हैं। दो माह से 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे टमाटर के दाम हाल ही में आधे से भी कम हो गए हैं, लेकिन इसी के साथ अब प्याज पर महंगाई छाने लगी है। 3-4 दिनों में प्याज के फुटकर दाम 20 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो हो चुके हैं। थोक सब्जी मंडी में ही थोक में ही 30 रुपए किलो तक प्याज बिका। जानकारों की मानें तो आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं।
150 रुपए प्रति किलो से 200 रुपए प्रति किलो तक टमाटर के दाम देखते-देखते परेशान हो चुके लोगों को शनिवार को सब्जियों की दुकानों में मुस्कराते हुए टमाटर खरीदते देखा गया। एक पाव, आधा पाव टमाटर से काम चलाने वालों ने टमाटर के दाम 60 रुपए किलो देखते ही एक किलो से अधिक टमाटर खरीदे। फुटकर सब्जी दुकानदार मुकेश कुशवाह ने बताया कि दुकान में अब ग्राहकों को 60 से 80 रुपए प्रति किलो दाम पर टमाटर बेचे जा रहे हैं।

थोक सब्जी व्यापारी अजय कुशवाहा ने बताया कि 4 दिन पहले 2200 रुपए कैरेट बिकने वाले टमाटर के दाम शनिवार को 1100 रुपए तक हो चुके हैं। थोक में अच्छे किस्म के टमाटर के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक हैं, दाम और गिर सकते हैं इसलिए ज्यादातर फुटकर दुकानदार कम मार्जिन पर अधिक से अधिक टमाटर बेच लेना चाहते हैं। शहर में बाहर से भी टमाटर की आवक हो चुकी है।
एक की क़ीमत कम हुई तो दूसरी की बड़ी
जून में सेवफल को भी पीछे छोड़कर टमाटर 240 रुपए किलो तक बिका। जुलाई के दूसरे पखवाड़े इसके भाव में कुछ कमी आयी तो यह 200 रुपए तक तक बिकने लगा। बारिश के बाद धीरे धीरे आवक बढ़ते ही भाव और कम हुए तो अभी यह 60 से 80 रुपए किलो तक आ गया है। कच्चा टमाटर 50 से 60 रुपए किलो बिक रहा है।
प्याज के दामों में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. प्याज एक ऐसी सब्जी है जो हर सब्जी में इस्तेमाल होती है और जब इसके दाम बढ़ जाते हैं तो लोगों का बजट बिगड़ जाता है. जानकारों का कहना है कि प्याज के दामों में बढ़ोतरी की वजह बारिश है. बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हो गई है और इसलिए इसकी कीमत बढ़ गई है.
आने वाले समय में प्याज के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार प्याज के दामों को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है.