- जमीन हड़पने पर की हत्या, बचने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए
- 5 नवम्बर को हुआ था अंकेश का गोली मारकर मर्डर
पिछोर के बदरवास क्षेत्र में 5 नवंबर को बदमाशों ने पहले बाइक में कार से टक्कर मारकर गिराने और फिर युवक अंकेश लोधी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पिछोर थाना पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। हत्या की साजिश तीन चचेरे भाइयों ने ही रची थी। जिन दो चचेरे भाइयों से पुराना विवाद था वह दोनों एक दिन पहले हत्या की साजिश रचकर जिला अस्पताल भर्ती हो गए। बिना बीमारी के भर्ती के दौरान एक की प्रेमिका अटेंडेंट बनकर साथ रही। जैसे ही दूसरे दिन हत्या हुई तीनों अस्पताल से बिना डिस्चार्ज हुए भाग निकले।पुलिस ने सीडीआर निकलवाई तो एक एक करके कुल 8 लोग हत्या व हत्या की साजिश में शामिल निकले। हत्या में झांसी के चिरगांव का बदमाश भी शामिल है। पुलिस ने चचेरे भाई दूसरे चचेरे भाई सहित उसकी प्रेमिका दोनों के बहनोई सहित कुल 4 को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाने के ग्राम ऊमरीकलां निवासी अंकेश 28 पुत्र मलखान उर्फ गुड्डा लोधी की 5 नवंबर की दोपहर 3:30 बजे पिछोर थाने के बदरवास गांव के पास हत्या कर दी थी।अंकेश का साडू सुनील और उसके भाई अशोक ने सुनील के साथ मिलकर अंकेश की हत्या करना तय कर लिया था। उन्होंने अपने अन्य रिश्तेदारों को एकत्रित कर हत्या की योजना में शामिल कर लिया था। योजना के तहत अशोक लोधी सुनील लोधी सुनील की प्रेमिका सपना लोधी संजीव लोधी मुकेश लोधी सुनील लोधी का बहनोई शिवम लोधी सुनील लोधी का बहनोई बृजेश लोधी निवासी टोडा पिछोर वीरेन्द्र लोधी 4 नवंबर को शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे। यहां रास्ते में अपने.अपने काम बांट लिए थे। बाद में किसी को शक न हो इसके लिए अशोक लोधी सुनील लोधी को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया था। यहां दोनों के साथ अटेंडर के रूप में सुनील लोधी की प्रेमिका सपना रुकी हुई थी। बाकी सभी कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिए वापस आ गए थे।
5 नवंबर को अंकेश लोधी अपनी पत्नी सपना लोधी और अपने दोस्त आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर पिछोर रजिस्ट्री कराने के लिए निकला था। तीनों के निकलने की सूचना गांव से सुनील द्वारा कर दी गई थी। इधर सूचना मिलते ही शिवम लोधी और वीरेन्द्र लोधी निवासी चिरगांव कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिए निकल गए थे। इस दौरान बदरवास गांव के पास कार से अंकेश की बाइक में टक्कर मार दी गई। फिर अंकेश की गोली मारकर हत्या कर शिवम लोधी और वीरेन्द्र लोधी दोनों कार सहित फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में अशोक लोधी, सुनील लोधी सुनील की प्रेमिका सपना लोधी संजीव लोधी मुकेश लोधी सुनील लोधी का बहनोई शिवम लोधी सुनील लोधी का बहनोई बृजेश लोधी निवासी टोडा पिछोर वीरेन्द्र लोधी निवासी चिरगांव और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने मामले में अशोक लोधी और सुनील लोधी की प्रेमिका सपना और संजीव और बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
हत्या की बजह बनी चचेरे भाइयों की गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई नहीं करनाचचेरे भाई अशोक ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई संजीव लोधी ने चार पहिया गाड़ी खरीदी थी। अंकेश लोधी करीब 1 साल पहले संजीव साढू भी की बिना बताए गाड़ी ले गया। गाड़ी गड्ढे में पटक दी जिससे 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ। हमने पंचायत बैठाई तो अंकेश 3 लाख देने तैयार हो गया लेकिन नहीं दिए।
अंकेश लोधी ने अपने दूसरे चचेरे भाई सुनील लोधी के माता पिता ताऊ को जमीनी विवाद के चलते बुरी तरह मारा था। अभी कुछ माह पहले उनकी 10 बीघा जमीन हड़प ली। सुनील लोधी इसी का अंकेश बदला लेना चाहता था। चूंकि सुनील भी झांसी लूट में जेल में बंद था जिसका फायदा अंकेश ने जमीन कब्जा कर उठाया। जेल से छूटकर सुनील बदला लेना चाहता था।