-बिना अनुमति चल रहा था 10 बिस्तर का अस्पताल
-सीएमएचओ ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
शासन के द्वारा दिए जिले में संचालित झोलाछापों के क्लीनिक्स और बिना अनुमति संचालित नर्सिंग होम्स व हॉस्पिटल पर त्वरित कार्यवाही सम्बंधी निर्देशों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। इस क्रम में प्रशासन ने करैरा के फूटा ताल पर बिना सरकारी स्वीकृति के संचालित हो रहे दस बिस्तरीय न्यू सागर हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग के दल ने छापामार कार्रवाई कर सील कर दिया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि करैरा में लगातार बिना पंजीयन के दस बिस्तरीय अस्पताल के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा भी इन चिकित्सालयों की जांच के निर्देश दिए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, एएसओ आईपी गोयल और प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा शामिल थे।
13 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य दल ने फूटा ताल स्थित न्यू सागर हॉस्पिटल पर छापा मारा। छापे के दौरान अस्पताल संचालक के पास पंजीयन से संबंधित दस्तावेजों की कमी पाई गई, जिसके कारण अस्पताल को तुरंत सील कर दिया गया। इसके अलावा प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा को अस्पताल संचालक के खिलाफ रुजोपचार अधिनियम और नर्सिंग होम स्थापना नियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए अधिकृत किया गया।जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में झांसी से चिकित्सकों को बुलाकर प्रसूताओं की डिलीवरी से लेकर सीज़र तक के ऑपरेशन किए जा रहे थे। अस्पताल में एक ऑपरेशन थियेटर और डिलीवरी रूम भी पाया गया, जिसमें सर्जरी उपकरण, बेहोशी की दवाएं और गर्भपात कराने की सामग्री मौजूद थी। अस्पताल में तीन स्टाफ नर्स और एक प्रसूता भर्ती मिली।
बिना अनुमति के संचालित अस्पताल में मिला ऑपरेशन थियेटर और डिलीवरी रूम-
स्वास्थ्य दल ने न्यू सागर हॉस्पिटल पर छापे के दौरान पाया कि अस्पताल में एक पूरी तरह सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर और डिलीवरी रूम भी है। ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरणए बेहोशी की दवाएं और गर्भपात की सामग्री पाई गई। इसके अलावा अस्पताल में तीन स्टाफ नर्स और एक प्रसूता भी भर्ती थी।
सूचना मिलने पर की कार्रवाई: डॉ पवन जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि न्यू सागर हॉस्पिटल के बारे में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य दल ने आज निरीक्षण किया और कई अनियमितताएं पाई गईं। अस्पताल को सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।