तीन युवकों ने नाबालिग बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म , इलाके मे तनाव

शिवपुरी । आज पाँच बहशी दरिंदों ने एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला , इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ,बाद मे पुलिस ने 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है ।आज दिनारा थाना पहुँचकर पीढ़ित नाबालिग ने बताया कि उम्र 17 साल निवासी ग्राम चंदावरा थाना दिनारा जिला शिवपुरी (म.प्र.) की रहने वाली हूँ आज से करीब 15 दिन पहले में दिनारा आई थी तो मेरी दोस्ती दिनारा के विपिन यादव से हो गई थी मेरी उससे कई बार फोन पर भी बातचीत हुई है।

दिनांक 28/05/2024 की दोपहर करीच 3.00 बजे में लैट्रीन करने चंदावरा रोड तरफ गई थी तभी वहां पर विपिन यादव व उसका दोस्त जाक्किर खां आये जो मुझसे बोले कि चलो तुम्हे होटल पर खाना खिलवाते है तो में उनकी बातो में आकर उनके साथ मोटर साईकिल पर बैठ गई । मोटर साईकिल विपिन चला रहा था वे लोग मुझे होटल पर न ले जाकर तिवारी बाटिका दिनारा के एक कमरे में ले गये जहाँ विपिन ने मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम (बलात्कार) किया फिर जाकिर ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया उसके बाद शौकीन खान निवासी पुराना दिनारा का आया तीनो लोगों ने बारी बारी से मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार किया उसके बाद तीनो लोग मुझसे बोले की इस बारे में किसी को कुछ मत बताना नहीं तो तुझे व तेरे भाई को जान से मार देगें फिर अगले दिन दिनांक 29/05/2024 को सुबह 05 बजे विपिन यादव मुझे गुप्तेश्वर मंदिर के पास छोड़ गया था जाते हुये मुझसे बोला कि कोई पूछेगा की तुम रात भर कहां थी तो बोल देना की मैं अपनी बुआ के घर पर रुकी थी।बालिका ने बताया कि कुछ समय बाद मुझे ढूंडते हुये मेरे पिताजी मंदिर के पास ही आ गये फिर में अपने पापा के साथ में अपने घर चली गई थी उस समय मैने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था आज हिम्मत करके अपने मम्मी पापा को पूरी बात बताई है। विपिन यादव, जाकिर खान व शौकीन खान तीनो ने मेरे साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी है। बालिका ने कहा इन तीनों लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर मुझ प्रार्थिया को न्याय दिलाने की कृपा करे। थाना दिनारा जिला शिवपुरी (म.प्र.) उपरोक्त मजबून पर से प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा-376(D),363,506,342 IPC.5G-6पाक्सो एक्ट का पाया जाने से प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में ले लिया है ।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading