मुंह बोले मामा के साथ मिलकर महिला ने ही उतारा वासुदेव को मौत के घाट

पुलिस ने महिला रामबाई और उसके मामा रूपसिंह धाकड़ को दबोचा।
  • नितिन शर्मा हत्या काण्ड की तर्ज पर यहां भी महिला निकली मास्टर माइण्ड
  • बड़ौदी के अंधे हत्या काण्ड में पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी

बड़ौदी क्षेत्र में गत 26 मई को मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई। जिस प्रकार से नितिन शर्मा को उसकी बीबी ने भाड़े के हत्यारों के हाथों मौत के घाट उतरवाया था ठीक उसी थीम पर यहां भी इस युवक की हत्या के मामले में भी मुख्य किरदार महिला ही निकली। कोतवाली थाना पुलिस ने इस अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को को सूचना मिली कि बड़ौदी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, शव की पहचान वासुदेव पुत्र इमरतलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी रातौर हाल माधव नगर शिवपुरी के रूप में हुई शव के सीने, पेट में धारदार हथियार के घाव थे एवं गर्दन कटी हुई थी आसपास खून बह रहा था जो मौके पर फरियादी बृजमोहन धाकड़ पुत्र इमरतलाल धाकड उम्र 54 साल निवासी रातौर हाल निवासी माधव नगर शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीवद्ध किया गया।

घटना स्थल पर एसपी भी पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया एवं अज्ञात आरोपी को शीघ्र पकड़ने के टिप्स कोतवाली पुलिस निरीक्षक रोहित दुबे को दिए। अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई । प्रकरण में कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा टीम गठित की गयी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों के संबंध में साक्ष्य जुटाये तो पता चला कि घटना में मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला रामबाई पत्नि श्रीलाल धाकड़ निवासी डेहरवारा थाना तेंदुआ का हाथ हो सकता है। उसके परिजनों ने भी उस पर शक जाहिर किया था। शहर के तमाम कैमरें चैक किये एवं मृतक के घटना स्थल तक पहुंचने का रूट का पता किया तो पड़ोसी महिला के भी घटना स्थल पर घटना समय पर होने की पुष्टि हुई।पुलिस ने रामबाई को पोहरी बस स्टैण्ड के पास मामा होटल के पास से भागने की फिराक में खड़े हुए पकड़ लिया। महिला रामबाई धाकड़ उम्र 25 वर्ष ने बताया कि बासुदेव धाकड़ द्वारा उसके साथ आये दिन गाली गलोच कर परेशान किया जाता था साथ ही वासुदेव द्वारा मोहल्लें में मुझसे शादी करने की अफवाह फैलाकर बदनाम कर रहा था। इस पर उसने अपने मुंह बोले मामा रुपसिंह धाकड़ उम्र 28 वर्ष निवासी दुल्हारा थाना बैराड के साथ मिलकर वासुदेव धाकड़ की धारदार चाकू से हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपिया से पुलिस ने मृतक वासुदेव का मोबाइल जप्त किया एवं प्रकरण के अन्य आरोपी को ग्राम दुल्हारा पहुंचकर गिरफ्तार किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार रक्त से सना हुआ चाकू, मोटर सायकल मोबाईल व अन्य सामाग्री जप्त की गई एवं दोनों आरोपीगण को न्यायालय पेश किया जायेगा।

खुलासे में इनकी रही भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे उनि उनि सुमित शर्मा उनि दीपक पालिया उनि भूपेन्द्र परमार सउनि महेन्द्र कुशवाह सउनि आविद खांन आदि की अहम भूमिका रही।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 261

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading