तेंदुआ के अटैक से घायल चरवाहा
जिले में ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों भालू के हमलों के घटनाक्रम सामने आए थे, और ताजा घटनाक्रम में बीती शाम लैपर्ड यानि तेंदुआ ने एक चरवाहे को मरणासन्न कर दिया। जिसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।यह घटनाक्रम शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के बलारपुर के जंगल में घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम गांगुली निवासी कोक सिंह गुर्जर उम्र 50 साल शनिवार को भैंस चराने बलारपुर के जंगल में गया था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे एक तेंदुआ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। तेंदुआ ने ग्रामीण के सिर पर हमला बोला और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।हालांकि इस हमले के बाद ग्रामीण ने खुद को संभाला और तेंदुआ पर लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिया, जिसके चलते तेंदुआ वहां से भाग निकला , इसके बाद ग्रामीण पैदल.पैदल गांव पहुंचाए जहां उसने सारा घटना क्रम अपने स्वजनों को बताया।
ग्रामीण के स्वजन उसे बाइक पर उपचार के लिए देर रात 9 बजे जिला अस्पताल लाए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।